Jammu Kashmir: जम्मू-पुंछ हाईवे पर मिला संदिग्ध बैग, रोका गया ट्रैफिक

जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग के भिंबर गली के पास से एक संदिग्ध बैग मिला है, जिसकी वजह से ट्रैफिक रोक दिया गया है...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update: 2021-07-16 09:38 GMT

जम्मू-पुंछ हाईवे पर मिला संदिग्ध बैग (social media)

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों ने आज ट्रैफिक रोक दिया। बताया जा रहा है कि भींबर गली के पास से एक संदिग्ध बैग मिला था। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध बैग आर्मी कैंप के पास पड़ा मिला, जिसके बाद ट्रैफिक मूवमेंट को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही सेना के जवान और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया।

LOC के पास भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश

गुरुवार को भी सेना ने LOC के पास भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की थी। अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जवानों ने बुधवार रात पल्लनवाका सेक्टर में इसे देखा था। जवानों ने जब ड्रोन को नीचे गिराने के लिए गोलियां चलाईं, तो वह पाकिस्तान की ओर लौट गया। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के पास टिमटिमाती सफेद रोशनी का पता चला। हालांकि, वायुसेना ने किसी ड्रोन के दिखने की पुष्टि नहीं की है.

भारतीय वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन के जरिए गिराए दो बम 

आतंकवादियों ने 27 जून की सुबह जम्मू शहर में भारतीय वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन के जरिए दो बम गिराए थे, जिससे दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं थीं।

Tags:    

Similar News