यूपी : CM सिटी में दिनदहाड़े असलहा सटाकर 1.60 लाख की लूट

जनपद के गुलहरिया बाजार कस्बे में स्थित पूर्वांचल बैैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर असलहा सटाकर एक लाख साठ हजार रुपए लूट लिए। सेवा केंद्र के संचालक के अनुसार बदमाश तीन की संख्या में थे। दो बदमाशों के पास असलहा मौजूद था।

Update: 2018-11-22 14:39 GMT

गोरखपुर: जनपद के गुलहरिया बाजार कस्बे में स्थित पूर्वांचल बैैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर असलहा सटाकर एक लाख साठ हजार रुपए लूट लिए। सेवा केंद्र के संचालक के अनुसार बदमाश तीन की संख्या में थे। दो बदमाशों के पास असलहा मौजूद था।

ये भी देखें :हाशिमपुरा नरसंहार: दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला न्याय की जीत: मौलाना मदनी

मिली जानकारी के अनुसार आदित्य राज पुत्र संजय कुमार गुलहरिया बाजार में स्थित पूर्वांचल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। संचालक के पिता संजय कुमार देवरिया जीआरपी में दीवान के पद पर तैनात हैं।

ये भी देखें : हाशिमपुरा नरसंहार कांड: 31 साल बाद कोर्ट ने 16 पीएसी जवानों को दी उम्रकैद की सजा

आदित्‍य के अनुसार दोपहर लगभग 12:15 बजे वह ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। इसी दौरान वहां तीन युवक पहुंचे। इसमें से एक युवक ने संचालक की कनपटी पर असलहा सटाते हुए पैसा निकालकर बाहर करने को कहा। इसके बाद दुकान में मौजूद एक लाख साठ हजार रुपए लेकर बदमाशों ने अपने बैग में रखा और वहां से फरार हो गए। जाते समय लुटेरे आदित्‍य और उसके साथ मौजूद प्रभुनाथ का मोबाइल लेकर चले गए। बदमाशों ने बाहर से शटर को बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद खिड़की के रास्ते पड़ोसी को आवाज देकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने दरवाजा खुलवाया। सूचना पाकर गुलरिहा थाना प्रभारी गिरजेश कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

ये भी देखें : विधायक की सास को एम्बुलेंस न मिलने का कहर डाक्टरों पर, 26 ने दिया इस्तीफा

Tags:    

Similar News