बरेली: पल्सर सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से दिनदहाड़े 6 लाख रुपए लूटे

Update: 2018-09-24 09:48 GMT

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। ताज़ा मामला बरेली के थाना क्षेत्र मीरगंज का है। जहां दिनदहाड़े तीन पल्सर सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 6 लाख रुपए की लूट कर ली और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

एसएसपी बरेली मुनिराज जी ने घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी ली। एसएसपी बरेली ने मामले के खुलासे के एसपी देहात के नेतृत्व में एक टीम भी गठित कर दी। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि अमर फिलिंग स्टेशन के मैनेजर कुंवरपाल से दोपहर 11 बजे के आसपास तीन पल्सर सवार बदमाशों ने साढ़े पांच लाख रुपए का बेग छीनकर फरार हो गए।

मैनेजर ने पुलिस को बताया कि फिलिंग सेंटर पर दो दिन का केस का रखा था जिसे वह बैंक में जमा करने जाना ही वाला था इसी दौरान यह घटना हो गई। एसएसपी ने बताया कि एसएसपी ग्रामीण के निर्देशन में एक टीम गठित कर दी है साथ ही मीरगंज एसओ को भी मामले के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। वही घटना के होने से स्थानीय लोगों में भय है।

Tags:    

Similar News