आगरा: स्कूली छात्रों से अब तक आपने टीचर्स द्वारा झाड़ू-पोंछा और बर्तन मंजवाने के किस्से तो बहुत सुने होंगे। लेकिन आगरा जिले के आश्रम पद्धति स्कूल इटोरा में जो मामला सामने आया, उसे सुनकर ना केवल आप नाराज होंगे बल्कि आपकी नजरें भी शर्म से झुक जाएंगी।
उत्तर प्रदेश में आए दिन बढ़ रहे छात्र उत्पीड़न मामले तो जैसे आम होते जा रहे। पर इसके बावजूद इनपर कोई जूं नहीं रेंग रही है।
क्या है पूरा मामला
-10वीं के छात्र उत्पीड़न का यह मामला आगरा के आश्रम पद्धति के एटीएस स्कूल का है।
-जहां पर स्कूल के 10वीं के छात्र अमित से स्कूल अधीक्षक मालिश करवाते थे।
-घर से बेचारा छात्र स्कूल पढ़ाई के लिए निकलता था, पर उसे वहां पढने के बजाय मालिश करनी पड़ती थी।
-इतना ही नहीं स्कूल अधीक्षक छात्र की मालिश से खुश होकर उसे शाबाशी भी देते थे।
-जब छात्र से बात बर्दाश्त नहीं हुई, तो उसने स्पीड पोस्ट के जरिए जिलाधिकारी से शिकायत की और मदद की गुहार लगाई है।
और क्या-क्या करवाया जाता था छात्र से
आगरा के समाज कल्याण अधिकारी को खुश करने के लिए 10वीं के छात्र को अधिकारी के गाजियाबाद के फ्लैट में भेज दिया गया। छात्र से बंधुआ मजदूर की तरह काम करवाया जाता था, जिनमें घर की सफाई से लेकर खाना बनाना, टॉयलेट की सफाई और कुत्तों को नहलाना तक सब शामिल है।
छात्र ने आरोप लगाया कि अधीक्षक उससे मालिश भी करवाता था। इन सबसे तंग होकर छात्र 3 दिन बाद अपने घर भाग आया उसने उप-जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है। जिसपर वह कार्रवाई की बात कर रहे हैं।