सुल्तानपुर : फरियादियों और आम-आदमी के साथ अभद्र बरताव करते हुए यूपी पुलिस के सिपाही अब अपने ही विभाग में मारपीट की घटना को अंजाम देने लगे हैं।
मामला एसपी आफिस में तैनात उर्दू अनुवादक के साथ हुई मारपीट का है, उक्त मामले में अब विधिक कार्यवाई हो रही है।
एसपी आफिस का मामला
जानकारी के अनुसार एसपी आफिस में बतौर उर्दू अनुवादक/वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अतीक को महिला थाने में तैनात सिपाही संजय यादव ने जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि मारपीट में उर्दू अनुवादक मोहम्मद अतीक को गम्भीर चोटें आई और वो बेहोश हो गया। साथीयों ने आनन-फानन में डिस्ट्रिक हास्पिटल पहुंचाया जहां इलाज के बाद घायल अतीक को होश आया।
रजिस्टर फेंक सिपाही ने की गाली-गलौज
ये पूरा मामला एक कार्ड को तैयार करने को लेकर हुआ। सिपाही संजय का ड्यूटी से संबंधित कार्ड बनना था जिसमें देरी हो रही थी। इसी बात को लेकर सिपाही संजय आज एसपी आफिस पहुंचा और उर्दू अनुवादक मोहम्मद अतीक से उलझ गया।
आरोप है कि उसने पहले रजिस्टर फेंका और फिर गाली गलौज करने लगा। मना करने पर वो मारपीट पर उतर गया।
एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड
एसपी अमित वर्मा ने सिपाही संजय यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उसे लाइन में भेज दिया है। वहीं घायल उर्दू अनुवादक का मेडिकल कराने के बाद विधिक कार्यवाई के लिये विभागीय लोग कोतवाली पहुंचे। आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।