छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार

छेड़छाड़ का विरोध करने पर शनिवार (14 जनवरी) को बीए की एक स्टूडेंट पर गाँव के ही युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिससे विक्टिम स्टूडेंट बुरी तरह झुलस गई। उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

Update: 2017-01-14 10:50 GMT

शाहजहांपुर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर शनिवार (14 जनवरी) को बीए की एक स्टूडेंट को गांव के ही युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिससे विक्टिम स्टूडेंट बुरी तरह झुलस गई। उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

क्या है मामला ?

-घटना खुटार थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव की है।

-यहां के रहने वाले राजकिशोर की बेटी पूनम (18) बीए फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है।

-शनिवार सुबह वह अपने घर के पास ही अपनी दादी के घर चाय बनने जा रही थी।

-तभी पङोस में रहने वाले युवक राजपाल ने उसको रास्ते में घेर लिया और छेड़छाड़ करने लगा।

-जब पूनम ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसपर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया।

-जिससे पूनम बुरी तरह झुलस गई।

-आनन-फानन में उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।

क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर

-डॉ. मेहराज अहमद की माने तो पूनम करीब 70 फीसदी से ज्यादा जली हुई है।

-उसे बर्न वार्ड में एडमिट किया गया है।

-फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या कहा विक्टिम की बहन ने ?

-पूनम की बहन लक्ष्मी की माने, तो आरोपी युवक पिछले एक साल से उसकी बहन का कॉलेज आते-जाते वक्त पीछा करता था।

-रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था।

-इसकी शिकायत वह कई बार युवक के परिजनों से कर चुके थे, लेकिन वह नहीं मानता था।

-पुलिस में उसकी शिकायत इसलिए नहीं की, क्योंकि युवक गांव का ही रहने वाला है।

-अगर पुलिस में शिकायत करते तो बहन की बदनामी होती।

विक्टिम के परिजनों पर लग रहा यह आरोप

-सूत्रों की माने, तो विक्टिम स्टूडेंट का आरोपी युवक से पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

-दोनों चोरी छुपे मिलते भी थे।

-यह बात विक्टिम के परिजनों को पता चल गई थी।

-जिससे नाराज होकर उसके ही पिता ने अपनी बेटी को आग के हवाले कर दिया।

-इसके अलावा आरोपी युवक राजपाल को भी जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया है।

क्या कहना है पुलिस का ?

-एसओ इफ्तिखार अहमद ने बताया कि विक्टिम के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया गया है।

-उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News