लखनऊ: यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने 1365 कर्मचारी नर्सों और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2018 तक वेबसाइट Http: //www.upnrhm.gov.in/ पर जाकर आॅनलाइन ओदन कर सकते हैं।
पद विवरण
प्रयोगशाला तकनीशियन: 210 पद
ओटी तकनीशियन: 70 पद
स्टाफ नर्स (नियोनोलॉजी प्रशिक्षित स्टाफ नर्स): 945 पद
कर्मचारी नर्स (नर्सिंग बहन): 140 पद
यह भी पढ़ें— यूपी: HAL ने ‘ट्रेड अप्रेंटिस’ के 121 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
आयु सीमा: 18-40 साल
शैक्षिक योग्यता:
प्रयोगशाला तकनीशियन: बीएससी (एमएलटी) या 10 + 2 डीएमएलटी के साथ।
ओटी तकनीशियन: बीएससी (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी) या डिप्लोमा (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी)।
स्टाफ नर्स (नियोनोलॉजी प्रशिक्षित स्टाफ नर्स): बीएससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडविफरी (जीएनएम), वैध आरएनआरएम संख्या होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें— ZEST Exam 2019: आवेदन से पहले जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारी
नर्स (नर्सिंग): बीएससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडविफरी (जीएनएम) में वैध पंजीकृत नर्स पंजीकृत मिडवाइफ (आरएनआरएम) संख्या होना चाहिए।
वेबसाइट: Http: //www.upnrhm.gov.in/