Delhi University की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी, अब भी मौका

अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज  के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की तीसरी कट-ऑफ में स्टूडेंट्स के लिए अब भी कई मौके है। गुरुवार रात को जारी कॉलेजों की तीसरी कटऑफ में 3% तक की गिरावट आई है। हालांकि ज्यादातर कोर्सेज में 0.25% से 1% की कमी आई है।

Update: 2017-07-07 10:41 GMT

नई दिल्ली : अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की तीसरी कट-ऑफ में स्टूडेंट्स के लिए अब भी कई मौके है। गुरुवार रात को जारी कॉलेजों की तीसरी कटऑफ में 3% तक की गिरावट आई है। हालांकि ज्यादातर कोर्सेज में 0.25% से 1% की कमी आई है।

10 जुलाई तक एडमिशन

-तीसरी लिस्ट में कुछ कॉलेजों में कुछ टॉप कोर्स बंद भी हो चुके हैं।

-एसआरसीसी, मिरांडा, एलएसआर, केएमसी, अरबिंदो कॉलेज में कई कोर्स में जनरल कैटिगरी के लिए सीटें भर चुकी हैं।

-डीयू की यूजी की 54,000 सीटों में से दूसरी लिस्ट तक 28,222 सीटें भर चुकी हैं।

-करीब 25,800 सीटों के लिए तीसरी लिस्ट में स्टूडेंट्स का फोकस ज्यादा होगा।

-पॉप्युलर कॉलेज के कई कोर्स इस लिस्ट में बंद हो सकते हैं।

-साथ ही, इन कॉलेजों की वजह से कई कॉलेजों में एडमिशन कैंसल भी होंगे।

-दूसरी लिस्ट पर शुक्रवार (7 जुलाई) से 10 जुलाई तक एडमिशन चलेगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

0.5% तक की गिरावट

-तीसरी कटऑफ में टॉप कॉलेजों ने सिर्फ 0.25% से 0.5% तक की कमी की है।

-अब भी यहां कॉमर्स, इको ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री में मौके है।

-एलएसआर में चार कोर्सेज में .25% की कमी करके इस बार भी मौके दिए गए है।

-कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुमन शर्मा बताती हैं, तीसरी लिस्ट में जनरल कैटिगरी के छात्रों को पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 97.25%, साइकॉलजी 97%, जर्नलिजम ऑनर्स 97.50%, इंग्लिश ऑनर्स 97%, इको ऑनर्स 97.50% में एडमिशन ले सकते हैं।

80% सीटें फुल

-एलएसआर में इको ऑनर्स पहली लिस्ट में ही बंद हो चुका था।

-मगर दूसरी लिस्ट में इसे इस बार फिर से ओपन किया गया है।

-मिरांडा ने भी .25% से .5% की कमी के साथ कुछ कोर्स खुले रखे हैं।

-कॉलेज की 80% सीटें भर चुकी हैं।

-एसजीबीटी खालसा ने एक बार फिर 2% तक की कमी है।

-दूसरी लिस्ट तक इसे सिर्फ 120 स्टूडेंट्स ही मिले हैं।

-एसआरसीसी में जनरल, ओबीसी के लिए इको के साथ-साथ कॉमर्स भी बंद हो चुका है।

-जिन कैटिगरी के लिए कोर्सेज खुले हैं, उनके लिए .5% तक कमी की है।

Tags:    

Similar News