नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की पहली कटऑफ बुधवार रात 10 बजे के बाद जारी होगी। लिस्ट डीयू की वेबसाइट https://www.du.ac.in/du/ पर देख सकते हैं।
हालांकि, ऑफिशियली कटऑफ जारी होने की डेट 30 जून है, लेकिन स्टूडेंट्स एक दिन पहले देर रात कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं। पहली लिस्ट 2 जुलाई तक मिलेगी। दूसरी कटऑफ 5 जुलाई को जारी होगी।
ये भी पढ़े...DELHI UNIVERSITY के 4 कॉलेजों में 16 नए पाठ्यक्रम शुरू
सीट कंफर्म करने के लिए मिलेगा 3 दिन का समय
-हर कटऑफ में सीट कंफर्म करने के लिए 3 दिन का समय दिया जाएगा।
-डीयू की वेबसाइट के अलावा कॉलेज भी देर रात अपनी कटऑफ लिस्ट पोर्टल पर जारी करना शुरू कर देंगे।
-डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर जेएम खुराना का कहना है कि अगर किसी स्टूडेट्स को कटऑफ में कंफ्यूजन हो तो वह डीयू पोर्टल से अलग संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर कटऑफ का मिलान करें।
-इस साल सीबीएसई क्लास 12 के रिजल्ट में 95 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों की संख्या 14,000 से ऊपर पहुंच गई है।
-ऐसी उम्मीद है कि इस बार कटऑफ बीते साल से 1 से 2 फीसदी ज्यादा हो सकती है।
-जानकारों की मानें तो कुछ कोर्सेज में यह 100 फीसदी तक भी जा सकती है।