IGNOU में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2017 सेशन के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। बैचलर्स, पोस्ट ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कई कोर्सेज के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी प्रोग्राम के लिए जून तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। इग्नू साल में दो सेशन-जुलाई और दिसंबर चलाता है।

Update: 2017-05-25 09:34 GMT

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2017 सेशन के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। बैचलर्स, पोस्ट ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कई कोर्सेज के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी प्रोग्राम के लिए जून तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। इग्नू साल में 2 सेशन-जुलाई और दिसंबर चलाता है।

जुलाई सेशन के लिए यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैचलर्स के 7 डिग्री प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। इनमें आर्ट्स एंड टूरिजम स्टडीज, कंप्यूटर एप्लिकेशंस, सोशल वर्क, लाइब्रेरी ऐंड इंफ्रमेशन साइंस, प्रिपेरटोरी प्रोग्राम शामिल हैं। इनके अलवा बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम- बीए, बीकॉम और बीएससी का भी ऑप्शन है।

मास्टर्स में 26 प्रोग्राम में इग्नू करेगा एडमिशन

इनमें कंप्यूटर एप्लिकेशंस, कॉमर्स, इंग्लिश, इकनॉमिक्स, फिलॉसफी, साइकॉलजी, ऐंथ्रपॉलजी, लाइब्रेरी ऐंड इन्फर्मेशन साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जेंडर एंड डिवलपमेंट इशूज, ट्रांसलेशन स्टडीज शामिल हैं। पोस्ट ग्रैजुएट (PG) डिप्लोमा में यूनिवर्सिटी 30 प्रोग्राम के लिए देशभर में

एडमिशन करेगी। इनमें मास कम्युनिकेशन ऐंड जर्नलिजम, क्रिमिनल जस्टिस, ऐनालिटिकल केमिस्ट्री, हायर एजुकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, फोकलोर एंड डिजास्टर स्टडीज, ऐप्लाइड स्टैटिस्टिक्स, बुक पब्लिशिंग समेत 30 प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के लिए 19 ऑप्शन हैं। कम्युनिटी रेडियो, डिजास्टर मैनेजमेंट, कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन, अरेबिक लैंग्वेज, बिजनस स्किल्स, एनर्जी टेक ऐंड मैनेजमेंट शामिल हैं। कुछ प्रोग्राम एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं मसलन इन्फर्मेशन सिक्यॉरिटी, पावर डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट।

अंतिम तिथि 30 जून

-सभी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून है।

-इग्नू में इस वक्त देशभर और बाहर के कुछ देशों में 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।

-यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर प्रोग्राम स्ट्रक्चर समेत फीस और डॉक्युमेंट्स की जानकारी ली जा सकती है।

-यूनिवर्सिटी में 21 स्कूल ऑफ स्टडीज और 67 रीजनल सेंटर हैं।

Tags:    

Similar News