DRUGS की चपेट में IIT कानपुर कैम्पस, 40 स्टूडेंट हुए वेरीफाई

दुनिया भर को बेहतरीन इंजिनियर देने वाले कैम्पस को ड्रग्स सप्लायरों की नजर लग गई है।ड्रग्स सप्लायर बड़ी मात्रा में सप्लाई कर छात्रों को इसका आदी बना रहे है। जब इसकी

Update:2017-12-08 16:53 IST
DRUGS की चपेट में IIT कानपुर कैम्पस, 40 स्टूडेंट हुए वेरीफाई

कानपुर: दुनिया भर को बेहतरीन इंजिनियर देने वाले कैम्पस को ड्रग्स सप्लायरों की नजर लग गई है।ड्रग्स सप्लायर बड़ी मात्रा में सप्लाई कर छात्रों को इसका आदी बना रहे है। जब इसकी भनक आईआईटी प्रशासन को हुई तो उन्होंने छात्रावास की चेकिंग की जिसमे छात्रों के रूम से ड्रग्स बरामद हुई। इस आईआईटी प्रशासन ने गुरुवार देर रात डिएम व् एसएसपी के साथ बैठक कर सप्लायारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की अपील की है। सिक्यूरिटी।

DRUGS की चपेट में IIT कानपुर कैम्पस, 40 स्टूडेंट हुए वेरीफाई

आईआईटी डायरेक्टर मनिन्द्र अग्रवाल के मुताबिक पिछले कुछ समय से हमारे वार्डन ,डीन और सिक्योरिटी सेक्शन के लोग हमें रिपोर्ट कर रहे है कि हमारे विद्यार्थियों में ड्रग्स की समस्या काफी बढ़ गई है । इस बीच पिछले दो महीनो में कई ऐसे केस सामने भी आये। हास्टल से ड्रग्स पकडे गए है ।

DRUGS की चपेट में IIT कानपुर कैम्पस, 40 स्टूडेंट हुए वेरीफाई

हमें ड्रग्स के सप्लायरो के बारे में भी पता चला है आस पास के इलाको में रहकर कैम्पस में ड्रग्स की सप्लाई करते है। हमने निर्णय लिया है कि हमें ड्रग्स की सप्लाई पर रोक लगाना है ।इसके साथ ही छात्रों में अवेरनेस का कैम्पेन चलाना है। जो छात्र ड्रग्स के ज्यादा डोज ले रहे है उनकी साइक्लोजिकल काउंसिलिंग कराना है। इस काम में उनके पैरेंट्स की भी मदद ली जाएगी ताकि छात्र ड्रग्स से दूरी बना सके। हमने लगभग 40 छात्रों को वेरीफाई भी किया है।

वही डीएम सुरेन्द्र सिंह के मुताबिक आईआईटी में कहीं से ड्रग्स आ रही है ,इस पर चिंता व्यक्त की गई l। हमने व् एसएसपी ने आईआईटी के साथ बैठक की है। इस पर टीमें लगाकर उन्हें पकडा जायेगा। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। एलआईयू और पुलिस की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News