BIMSTEC Summit में पीएम मोदी, जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारी

Update:2018-08-30 17:13 IST
BIMSTEC Summit में पीएम मोदी, जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारी
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे काठमांडू पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री यहां 'बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन' (BIMSTEC Summit) के चौथे सम्मेलन में शामिल होंगे।

बता देें कि चार साल में पीएम मोदी का नेपाल का ये चौथा दौरा है। इस मौके पर आज हम आपको बिम्स्टेक से जुड़ीं कुछ बातें बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार है—

1. जून 1997 को बैंकॉक के घोषणापत्र के माध्यम बिम्सटेक को अस्तित्व में लाया गया था।

2. बिम्सटेक का हेडक्वार्टर ढाका, बांग्लादेश में है।

3. इसमें बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बसे सात देश-बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- BIMSTEC Summit: इस एजेंडे के साथ काठमांडू पहुंचे पीएम मोदी

4. इस साल बिम्सटेक का ये चौथा सम्मेलन नेपाल में आयोजित हो रहा है। इससे पहले 3 सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं, पहली बार 31 जुलाई 2004 में थाईलैंड, दूसरी बार 13 नवंबर 2008 में भारत, तीसरी बार 2014 में म्यामांर में आयोजित हुआ था।

5. समूह में शामिल सात देशों की आबादी 1.5 अरब है जोकि दुनिया की आबादी का 21 फीसदी है। इस समूह का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2500 अरब डॉलर है।

6. बिम्सटेक का 14 मुख्य उद्देश्य है। जिसमें बंगाल की खाड़ी के किनारे दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच तकनीकी और आर्थिक सहयोग शामिल है। साथ ही निवेश, टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट, कृषि, मत्स्य पालन, परिवहन और संचार, कपड़ा, चमड़ा आदि शामिल है।

गौरतलब है कि ये सम्मेलन 30 अगस्त यानि आज शुरू हुआ जिसमें समूह के नेता संयुक्त बैठक किए और दोपहर में सत्र पूर्ण हुआ। आज रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि भोज होगा। अगले दिन 31 अगस्त को सदस्य देशों के नेताओं की मुलाकात एवं बैठकें होंगी। वहीं दोपहर के बाद समापन की प्रक्रिया की जाएगी।

Tags:    

Similar News