IIT में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस 22 मई को, यहां देखें शिड्यूल

Update:2016-05-21 17:50 IST

कानपुर : आईआईटी और आईएसएमबी धनबाद में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस 2016 का एग्जाम 22 मई को है। बीई, बीटेक, बी.प्लानिंग और बी. आर्किटेक्चर में एंट्रेंस के लिए आईआईटी कानपुर परिक्षेत्र के यूपी, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में 45 एग्जामिनेशन सेंटर बने हैं।

रिस्ट वॉच पहनकर दे सकेंगे एग्जाम

-एग्जाम सेंटरों पर 18111 स्टूडेंट्स पेपर देंगे।

-खास बात यह है कि स्टूडेंट रिस्ट वॉच पहनकर पेपर दे सकेंगे। पहले इस पर रोक थी।

-आईआईटी प्रशासन का कहना है कि स्मार्ट या इलेकट्रॉनिक घड़ी पहनकर पेपर देने की इजाजत नहीं होगी।

सुबह 7:30 बजे से मिलेगा प्रवेश

-पहला पेपर रविवार सुबह 9 बजे से शुरू होगा, लेकिन छात्रों को सुबह 7:30 बजे से परीक्षा केंद्रों पर इंट्री दी जाएगी।

-बीटेक और बीई का पेपर देने वाले छात्रों का फिंगर प्रिंट रजिट्रेशन (बायोमीट्रिक) से गुजरना होगा।

-फोटो भी ली जाएगी। 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

-शाम की पाली की परीक्षा में हस्ताक्षर का मिलान कराया जाएगा।

ये रहा शिड्यूल

-जेईई एडवांस बीई, बीटेक का पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे।

-बी, प्लाइनिंग और बी. आर्किटेक्चर का दूसरा पेपर सुबह 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

-1 से 4 जून स्कैंड ओएमआर शीट वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। रिव्यू और रिक्वेस्ट भी किए जा सकेंगे।

-5 जून आंसर कीज जारी होंगी।

-5 से 6 जून आंसर कीज पर फीडबैक लिया जाएगा।

-12 जून को जेईई एडवांस का रिजल्ट आएगा।

-12 से 13 जून तक आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के रजिस्ट्रेशन।

-15 जून को आर्किटेक्चर टेस्ट।

-19 जून आर्किटेक्चर का रिजल्ट जारी होगा।

-20 जून से 19 जुलाई आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईआईटी, जीएफटी, आईएसएम धनबाद में एडमिशन की संयुक्त काउंसलिंग, सीट एलाटमेंट और एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Tags:    

Similar News