LU Admission 2017: PG काउंसलिंग 17 जुलाई से शुरू, ये हैं शेड्यूल

लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के कोर्सेज में एडमिशन के लिए 17 से 22 जुलाई तक काउंसलिंग की जाएगी। एलयू की वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है। छात्रों को निर्देश दिया गया कि वे काउंसलिंग कराने के लिए संबंधित विभाग में पहुंचें जहां पर वह संचालित होता है।

Update: 2017-07-12 13:11 GMT

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के कोर्सेज में एडमिशन के लिए 17 से 22 जुलाई तक काउंसलिंग की जाएगी। एलयू की वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है। छात्रों को निर्देश दिया गया कि वे काउंसलिंग कराने के लिए संबंधित विभाग में पहुंचें जहां पर वह संचालित होता है।

सभी कोर्सेज की कट-ऑफ रैंक बाद में जारी होगी। काउंसलिंग ऑनलाइन कराई जाएगी। कैशलेस व्यवस्था लागू होने के कारण छात्रों की फीस भी ऑनलाइन ली जाएगी। इसके लिए एलयू ने इलेक्ट्रॉनिक ड्राफ्ट कैप्चर मशीन की भी व्यवस्था की है।

कट-ऑफ कैटेगरी रैंक के अनुसार होगी जारी

वहीं छात्रों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड साथ लाने को कहा गया है। छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी कट-ऑफ रैंक के मुताबिक निर्धारित समय पर ही पहुंचें। कट-ऑफ ओपन रैंक, ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी रैंक के अनुसार जारी होगी।

आगे की स्लाइड्स में जानें ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी...

दो चरणों में काउंसलिंग

-काउंसलिंग दो चरणों में पूरी होगी।

-पहले रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और विषय अलॉटमेंट किया जाएगा।

-छात्रों को रैंक के मुताबिक आने को 30 मिनट का ही समय मिलेगा।

-लेट पहुंचने पर काउंसलिंग सेशन नहीं होगी।

-सीटों की उपलब्धता के अनुसार काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा।

-दूसरे चरण की काउंसलिंग में कैटेगरी वेरिफिकेशन, जीरो फीस वेरिफिकेशन, फीस सबमिशन, बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन और अलॉटमेंट लेटर देने की प्रक्रिया पूरी होगी।

ये डॉक्यूमेंट्स लाना जरूरी

-काउंसलिंग दो चरण में आयोजित होगी।

-पहले चरण के बाद दूसरे चरण के लिए लिस्ट अलग से जारी की जाएगी।

-लेकिन छात्रों को दोनों चरण एक ही दिन में पूरा करना होगा।

-काउंसलिंग के दौरान छात्रों को हाईस्कूल, इंटर और ग्रेजुएशन की मार्क्सशीट वेरिफिकेशन के लिए साथ लाना होगा।

-कैटेगरी वेरिफिकेशन को जाति सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है।

-ओबीसी के लिए सर्टिफिकेट 1 जुलाई 2014 के बाद का होना चाहिए।

-छात्रों को एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में कोई भी लाना है।

-जीरो फीस का लाभ लेने वाले को इनकम सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है।

आगे की स्लाइड्स में जानें काउंसलिंग की तिथियां...

इन तारीखों पर होगी काउंसलिंग

17 जुलाई: एमएससी बायोकेमिस्ट्री, बॉटनी व माइक्रोबाइलॉजी व प्लांट साइंस, केमिस्ट्री व फार्मा केमिस्ट्री, एमकॉम, एमसीए, एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेकभनोलॉजी, जियोलॉजी, एमएससी व एमए मैथ्स, एमवीए पेंटिंग, स्कल्पचर, अप्लाइड आर्ट, एमएससी फिजिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स व रिन्यूएबल एनर्जी, मास्टर पब्लिक हेल्थ, एमएससी व एमए स्टैटिस्टिक्स, एमएससी जूलोजी

18 जुलाई: एमएससी बायोस्टैटिस्टिक्स, एमए इकोनॉमिक्स, एलएलबी, एलएलएम, मास कम्यूनिकेशन इन साइंस एंड टेकभनोलॉजी, एमए पर्शियन

19 जुलाई: एमए व एमएससी एंथ्रोपोलॉजी, एमकॉम अप्लाइड इकोनॉमिक्स, बीलिबआईएससी, एमए कंपोजिट हिस्ट्री, क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन, डिफेंस स्टडीज, इंग्लिश, एमएससी एनवायरोमेंटल साइंस, मास्टर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन, एमए ज्योतिर्विज्ञान, संस्कृत, एमएसी टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट

20 जुलाई: एआईएच व एंड आर्कियोलॉजी, अरब कल्चर, अरेबिक, एमए व एमएससी फोरेंसिक साइंस, एमए ज्योग्राफी, एमलिबआईएससी, एमए साइकोलॉजी, मास्टर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमए वेस्टर्न हिस्ट्री वुमेन स्टडीज

21 जुलाई: एमए एजूकेशन, फ्रेंच, हिंदी, होमसाइंस, ह्यूमन कंसियसनेस एंड योगिक साइंस, मेडिविल एंड मॉर्डन इंडियन हिस्ट्री, एमएससी न्यूट्रिशन एंड हेल्थ, एमए पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, उर्दू

22 जुलाई: एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, लिंग्विस्टिक, फिलॉसफी, पापुलेशन एजूकेशन एंड रूरल डवलपमेंट, मास्टर पब्लिक हेल्थ

Similar News