'दृष्टि' के जरिए छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर
इसमें अभिनय करने का काम कॉलेज के ही छात्र अमृता राइ, हेमंत सिंह राजपूत और वैभव सिंह ने किया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि विशाल मिश्रा(कैवल्य कम्युनिकेशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर) और शहबाज़ ख़ान(इवेन्ट्रीप्रीनेउर संस्था) थे।
शाश्वत मिश्रा
लखनऊ: मंगलवार को गोमती नगर के विरामखंड में स्थित मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज के कॉलेज प्रांगण में मॉडर्न जनसम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें यहां की पत्रकारिकता एवं जनसंचार विभाग के द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी कला और रचनात्मकता का परिचय देते हुए 'दृष्टि' नाम की वेबसीरीज का पोस्टर एवं टीज़र लांच किया। इसके टीज़र में एक ऐसे आर्मी अफसर की कहानी बयां की गई है, जिसका कुछ कारणों से कोर्टमार्शल हो जाता है, फिर शुरू होती है इस वेबसीरीज की कहानी। जिसमें सस्पेंस पूरी तरह से बरकरार है।
ये भी पढ़ें— चुनाव आयोग के मनाही के बावजूद राजशेखरन ने कहा- इलेक्शन में उठाएंगे सबरीमाला मुद्दा
इसके माध्यम से इन छात्राओं ने राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों के बारे में हमें जागरूक किया और इसी के साथ छात्राओं ने दर्शकों को प्रतिज्ञा भी दिलाई कि अगर वे कभी भी, कहीं भी, ग़लत इरादों वाले व्यक्ति को देखें या किसी भी अज्ञात वस्तु को देखें तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस वेबसीरीज की उत्पादक अंजलि शुक्ला हैं, वहीं इसका लेखन निकिता आर्या ने तो निर्देशन वंशिका द्विवेदी ने किया।
इसमें अभिनय करने का काम कॉलेज के ही छात्र अमृता राइ, हेमंत सिंह राजपूत और वैभव सिंह ने किया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि विशाल मिश्रा(कैवल्य कम्युनिकेशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर) और शहबाज़ ख़ान(इवेन्ट्रीप्रीनेउर संस्था) थे।
इसके अलावा कुछ और गणमान्य व्यक्ति जैसे राजीव तुली, सुनील तुली, कर्नल भगत ,सरिता श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, सुनैना अस्थाना, मनीषा त्रिपाठी, पूजा मिश्रा, स्मृति रॉय ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहीं इस कार्यक्रम की मेजबानी आयुषी पाहवा और वंशिका द्विवेदी द्वारा की गयी।
ये भी पढ़ें— अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: ED को जेल में बंद मिशेल से पूछताछ के लिए मिली इजाजत