नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन का रिजल्ट जारी, लखनऊ के रोहित और राधिका ने बाजी मारी

एनआईडी अहमदाबाद के मास्टर्स के एग्जाम में आल इंडिया रैंक 1 रोहित कुमार और आल इंडिया रैंक 2 राधिका सिंहा ने लाकर एक बार फिर लखनऊ को गौरवांवित किया है। बता दें कि इसकी प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी में हुई थी। सेकंड फेज अप्रैल में हुआ था। जिसमें पूरे इंडिया से करीब 60,000 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

Update: 2017-05-08 13:54 GMT

लखनऊ : नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन (NID), अहमदाबाद ने पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। लखनऊ के रोहित और राधिका ने बाजी मारी।

एनआईडी अहमदाबाद के मास्टर्स के एग्जाम में आल इंडिया रैंक 1 रोहित कुमार और आल इंडिया रैंक 2 राधिका सिंहा ने लाकर एक बार फिर लखनऊ को गौरवांवित किया है। बता दें कि इसकी प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी में हुई थी। सेकंड फेज अप्रैल में हुआ था। जिसमें पूरे इंडिया से करीब 60,000 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

ऐसे करें चेक

रिजल्ट जानने के लिए इस वेबसाइट पर https://admissions.nid.edu/ जाएं।

-फिर Result for Master of Design (M.Des. - all disciplines) is announced के नीचे 'CLICK HERE' पर क्लिक करें।

-रिजल्ट जानने के लिए अपना इमेल आई-डी, डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर डालकर लागिन कर लें।

-फिर आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

कोचिंग का किया नाम रोशन

रोहित और राधिका ने अपने-अपने स्ट्रीम में टॉप पोसिशंस लेकर पहल डिजाइन कोचिंग का नाम रोशन किया है। पहल के डॉयरेक्टर आबाद अली ने कहा कि डिजाइन का स्कोप बहुत बढ़ गया है और हमारे लास्ट ईयर बैच में नेहा मिश्रा ने इसी कोचिंग से आल इंडिया टॉप किया था।

Tags:    

Similar News