अब 12वीं पास भी कर सकेंगे B.ed, NCERT कराएगा कोर्स, ऐसे करें आवेदन

Update:2016-03-28 16:21 IST

देहरादून: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) से 12वीं के बाद सीधे बीएड किया जा सकता है। इससे न केवल एक साल की बचत होगी बल्कि स्टूडेंट्स को कम फीस में डिग्री भी हासिल होगी।

ऑनलाइन प्रक्रिया जारी

-एनसीईआरटी की ओर से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईई) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

-इसमें ग्रुप 'ए' के 4 साल इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में 60% अंक होना अनिवार्य है।

-ग्रुप 'बी' में 2 साल के बीएड और एमएससी एड कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी के ग्रेजुएशन में 60% अंक होना अनिवार्य है।

इन कोर्सेस में मौका

-बीएससी बीेएड, बीएसी एड कोर्स में भी अभ्यर्थी के लिए मौका है।

-यह कोर्स रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (आरआईई) अजमेर, भुवनेश्वर, भोपाल, मैसूर में संचालित होता है।

-यहां इसकी 50 सीटें फिजिकल साइंस ग्रुप और 50 सीटें बॉयोलोजिकल साइंस ग्रुप में है।

-फिजिकल साइंस ग्रुप में एडमिशन के लिए पीसीएम और बॉयोलोजिकल साइंस ग्रुप मे 60% अंक होना अनिवार्य है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 13 मई 2016

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 18 मई से 10 जून 2016

प्रवेश परीक्षा की तिथि : 19 जून 2016

12वीं या ग्रेजुएशन के अंक अपडेट कराने की लास्ट डेट : 7 जुलाई 2016

रिजल्ट जारी होने की तिथि : जुलाई के दूसरे सप्ताह में यहां करें ऑनलाइन आवेदन।

वेबसाइट : www.ncert.nic.in

Tags:    

Similar News