SSC CGL 2016: एग्जाम में हुए बदलाव, अब अगस्त में होगी परीक्षा

Update:2016-06-08 17:56 IST
SSC CGL 2016: एग्जाम में हुए बदलाव, अब अगस्त में होगी परीक्षा
  • whatsapp icon

नई दिल्ली : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल) से संबंधित एक नोटिस जारी किया है। दरअसल, एसएससी ने सीजीएल की उम्र सीमा में बदलाव किया था। यह बदलाव 2017 से लागू होगा।

एग्जाम में बदलाव

-एसएससी सीजीएल 2016 की परीक्षा में पुरानी एज लिमिट 18-27 साल ही मान्य है।

-सीजीएल की उम्र सीमा बढ़ाकर 20-30 साल कर दी गई है। इसे 2017 से लागू किया जाएगा।

-वहीं, दूसरे सभी नियम पहले जैसे ही हैं।

-यह परीक्षा पहले 8 मई और 22 मई को होने वाली थी, अब यह परीक्षा अगस्‍त महीने में होगी।

एसएससी इन विभागों में कराता है परीक्षा का आयोजन

ग्रुप B:

असिस्‍टेंट

इंस्‍पेक्‍टर

असिस्‍टेंट इन्‍फोर्समेंट ऑफिसर

सब इंस्‍पेक्‍टर

ग्रुप C:

इंस्‍पेक्‍टर ऑफ इनकम टैक्‍स

डिविजनल अकाउंटेंट

इंस्‍पेक्‍टर

टैक्‍स असिस्‍टेंट

जूनियर अकाउंटेंट

सब इंस्‍पेक्‍टर

Tags:    

Similar News