Lok Sabha Election : बसपा ने उतारे 40 स्टार प्रचारक, आकाश और सतीश मिश्रा सहित इन नेताओं को मिली जगह
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में 40 नेताओं को जगह दी गई है, इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद आकाश आनंद और सतीश मिश्रा का नाम शामिल है। बता दें कि इससे पहले पार्टी 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो चुकी है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश की जिन 13 सीटों पर मतदान होगा, उनमें शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच शामिल है। इन सीटों पर 18 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गया है। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है और नामांकन की जांच 26 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही उम्मीदवार 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि 13 मई को होने वाले चौथे चरण के लिए चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। बसपा ने चुनाव आयोग को भी यह सूची भेज दी है।
बसपा की सूची में इन नेताओं को मिली जगह
1. राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
2. आकाश आनन्द
3. सतीश चन्द्र मिश्रा
4. विश्वनाथ पाल
5. उमाशंकर सिंह
6. राजकुमार गौतम
7. समसुद्दीन राईन
8. विजय वर्मा
9. नौशाद अली
10. अनिल पाल
11. संजय गौतम
12. भीमराव अम्बेडकर
13. रामनाथ रावत
14. उमाशंकर गौतम
15. जयवीर सिंह
16. गंगाराम गौतम
17. डॉ. सुशील कुमार उर्फ मुन्ना
18. अखिलेश अम्बेडकर
19. नरेन्द्र कुशवाहा
20. जितेन्द्र शंखवार
21. सूरज सिंह जाटव
22. प्रवेश कुरील
23. जाफर मलिक
24. डा. ओमकार सिंह
25. ब्रह्मस्वरूप सागर
26. दिनेश चन्द्रा
27. इन्दल राम
28. राजकुमार कुरील
29. प्रदीप गौतम
30. सुखराम प्रजापति
31. डॉ. राधेश्याम भारती
32. हेमराज वर्मा
33. विकास राजवंशी
34. राजेश्वर सिंह कुशवाहा
35. रामविलास गौतम
36. वीर सिंह अम्बेडकर
37. सुनील जाटव
38. राजकुमार कप्तान
39. ज्ञानचन्द्र शंखवार
40. अजय कुमार गौतम