UP Politics: 400 पार की बात होते ही विरोधियों की उड़ जाती है हवा, आजमगढ़ में बोले CM Yogi

UP Politics:बोले-पूरे चुनाव को अगर आप देखेंगे तो ये चुनाव अब राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच में आकर सिमट गया है।

Update:2024-05-19 12:17 IST

CM Yogi Adityanath (Pic:Social Media)

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि जब 400 पार की बात होती है तब कांग्रेस, सपा और बसपा की हालत खराब होती है।

उनके चेहरे की हवा उड़ जाती है। वे पूछते हैं कि 400 पार कैसे होगा? तो जनता जनार्धन की ओर से आवाज आती है कि जो ’राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं’... पूरे चुनाव को अगर आप देखेंगे तो ये चुनाव अब राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच में आकर सिमट गया है।

पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार मोदी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, चार चरणों के चुनाव संपन्न हुए हैं, पांचवें चरण का मतदान कल होगा। चार चरणों के चुनाव के रुझान इस बात को दर्शाते हैं कि विपक्ष के अंदर मची खलबली, बौखलाहट उनकी हार को स्पष्ट प्रदर्शित करता है। पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार मोदी सरकार। सीएम योगी केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बखाने करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने की जनता से अपील की।

सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर

आने वाले चरणों में यूपी के पूर्वांचल में चुनाव होने हैं। योगी गोरखपुर यानी पूर्वांचल से ही आते हैं। इस कारण से यहां पर उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सीएम योगी पूर्वांचल की एक-एक सीट पर नजर रखे हुए हैं। अब वे पूर्वांचल को मथने में जुट गए हैं।

Similar News