CM Yogi Action: चुनाव के बाद सीएम योगी का सुपर एक्शन, 'आपरेशन लंगड़ा' से माफियाओं में खौफ
CM Yogi Action: चुनाव परिणाम के बाद से अब तक सूबे में अपराधियों के 22 एनकाउंटर किए जा चुके हैं, इसमें से दो अपराधी ढेर हो गए हैं।;
CM yogi Action: लोकसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुपर एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। सीएम योगी किसी भी प्रकार की लापरवाही के मूड में नहीं हैं, उनका कानून व्यवस्था को लेकर डंडा तेज हो गया है। आचार संहिता हटने के बाद अधिकारियों के साथ ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन छेड़ दिया है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा शुरू कर दिया है, जिससे अपराधी घबराए हुए हैं। चुनाव परिणाम के बाद से अब तक सूबे में अपराधियों के 22 एनकाउंटर किए जा चुके हैं, इसमें से दो अपराधी ढेर हो गए हैं। वहीं, 20 अपराधियों को ऑपरेशन लंगड़ा के तहत गिरफ्तार किया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद यानी चार जून के बाद से यूपी के 13 जिलों में अब तक 22 एनकाउंटर किए गए हैं। पुलिस ने जौनपुर में 5 जून को एक लाख के इनामी अपराधी प्रशांत सिंह उर्फ़ प्रिंस मार गिराया गया, वह बीते सात साल से फरार था। वहीं, 6 जून को मुजफ्फरनगर में भी बिहार के कुख्यात बदमाश और दो लाख के इनामी नीलेश राय को ढेर किया गया।
ऑपरेशन लंगड़ा के तहत हुई कार्रवाई
- इसके अलावा 5 जून को ही अंबेडकरनगर में दो तस्कर मुठभेड़ में घायल हो गए।
- 5 जून को मेरठ में भी दो लुटेरे पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए हैं।
- पांच जून बिजनौर में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया।
- शामली में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी घायल हुआ।
- 5 और 6 जून को गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए।
- बरेली में भी पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी चोटिल हुआ।
- 6 जून को अलीगढ़, रामपुर, मेरठ, जालौन और सीतापुर में एक-एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
- 7 जून को मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुए। इस दौरान की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए।
- 7 जून को लखनऊ और जालौन में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक-एक अपराधी गोली लगने से घायल हुए।
- 8 जून को मुजफ्फरनगर और कानपुर तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए।
- 10 जून को फर्रुखाबाद पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल।
- 11 जून को अयोध्या, रामपुर और मेरठ में मुठभेड़ में एक-एक अपराधी घायल हुआ।
- 12 जून को बाराबंकी और कौशाम्बी में पुलिस मुठभेड़ में एक-एक बदमाश घायल।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर
यही नहीं, सूबे में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई तेज हो गई है। बुलडोजर एक्शन से भूमाफिया घबराए हुए हैं। चुनाव परिणाम के बाद बुलडोजर भी गरजने लगा है। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
- लखनऊ के अकबरनगर में अवैध रूप से बसी कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है।
- इसके अलावा आगरा, उन्नाव और प्रयागराज में भी अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है।