Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: सुबह 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान, किश्तवाड़ में सबसे अधिक वोटिंग

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: पहले चरण में राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें कश्मीर की 16 और जम्मू की आठ सीटें शामिल हैं। सुरक्षाबलों और एजेंसियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं।

Report :  Network
Update:2024-09-18 07:15 IST

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 (Pic:Social Media)

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। लोग इससे पहले की मतदान के लिए लाइन में लगे दिखे। पहले चरण में राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें कश्मीर की 16 और जम्मू की आठ सीटें शामिल हैं। सुरक्षाबलों और एजेंसियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं।

Live Updates
2024-09-18 07:29 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू- कश्मीर में पहले चरण के वोटिंग के दौरान प्रियंका गाँधी वाड्रा ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें और INDIA को भारी बहुमत से जिताएं। 


2024-09-18 06:28 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 26.72% मतदान हुआ। जहां अनंतनाग-25.55%, डोडा- 32.30%, किश्तवाड़-32.69%, कुलगाम-25.95%, पुलवामा-20.37%, रामबन-31.25% और  शोपियां-25.96% फ़ीसदी वोटिंग हुई है। 



2024-09-18 05:42 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू- कश्मीर में चल रहे पहले चरण के मतदान को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें। हर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं और हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं। लोग घरों से निकलें और सोच-समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करें।"

2024-09-18 05:02 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू- कश्मीर में पहले चरण के मतदान को लेकर राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में INDIA के लिए वोट डालने की अपील की है। 


2024-09-18 04:51 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: चुनाव आयोग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जम्मू-कश्मीर में 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें किश्तवाड़ा में सबसे अधिक तो पुलवामों में सबसे कम वोटिंग हुई है। अलग- अलग सीटों की बात करें तो अब तक कुलगाम में 10.77 फीसदी मतदान, डोडा में 12.90 प्रतिशत, रामबन में 11.91 फीसदी, शोपियां में 11.44 प्रतिशत, अनंतनाग में 10.26 फीसदी और पुलवामा में 9.18 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

2024-09-18 04:37 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। इसी बीच चुनाव आयोग ने एक अपडेट शेयर करते हुए बताया कि सुबह नौ बजे तक जम्मू-कश्मीर में 11.11% मतदान हुआ।



2024-09-18 03:41 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान जारी है। हर कोई अपने- अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुँच रहा है। मतदान केंद्र पर बीजेपी से किश्तवाड़ सीट की उम्मीदवार शगुन परिहार, इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी से राजपोरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अल्ताफ भट, डोरू सीट के उम्मीदवार और कांग्रेस महासचिव जी ए मीर और कुलगाम सीट से CPI(M) उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने मतदान किया।

2024-09-18 03:00 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है। मतदान केन्द्रो पर लंबी- लंबी कतारों में लगकर लोग वोट डालने पहुंचे हुए हैं। 

2024-09-18 02:31 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि, आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें।



2024-09-18 02:24 GMT

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: पीएम मोदी ने कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपील की।


Tags:    

Similar News