Jammu Kashmir and Laddakh : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन, तीन-तीन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Jammu Kashmir and Laddakh Election, Lok Sabha Election 2024, Congress and National Conference, Newstrack

Written By :  Rajnish Verma
Update: 2024-04-08 11:54 GMT
राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला (Photo - Social Media)

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यहां लोकसभा की कुल छह सीटें हैं, जिसमें से तीन-तीन सीटों पर दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारने पर सहमति व्यक्त की है। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, श्रीनगर और बारामूला से अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि किसी राज्य या क्षेत्र में जहां हमारे पास अधिकतम 6 सीटें हैं, वहां राजनीतिक लेन-देन की गुंजाइश बहुत सीमित है, हमने यह स्पष्ट कर दिया था कि हम विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का विकल्प रखेंगे..लेकिन PDP के लिए यह अस्वीकार्य था। उन्होंने विश्वास जताया है कि जम्मू कश्मीर की सभी 6 सीटों पर INDIA गठबंधन की जीत होगी।

बीजेपी पर लगाया केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप 

उमर अब्दुल्ला ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को जिस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है, छापेमारी और गिरफ्तारियां की जा रही हैं, उससे भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं की बौखलाहट का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई भी कितना भी लक्ष्य रख ले, इससे क्या होता है।

तीन सीटों पर पहले की उम्मीवारों का हो चुका ऐलान

बता दें कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में दोनों पार्टियां तीन सीटों पर पहले की उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी हैं, बाकी अन्य सीटों पर भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों को उतारेंगी। कांग्रेस ने जम्मू से रमन भल्ला और उधमपुर से लाल सिंह को और नेशलन कॉन्फ्रेंस ने अनंतनाग से पूर्व मंत्री मियां अल्ताफ को मैदान में उतार चुकी है। 

Tags:    

Similar News