Lok Sabha Election 2024 : हापुड़ में सीएम योगी बोले - पहले दंगे होते थे, अब उल्लास के साथ होते हैं पर्व
Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सीएम योगी मंगलवार की दोपहर गांव सिखेड़ा में चुनावी सभा रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने गढ़-अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में मंच के माध्यम से जनता से वोट मांगे। सीएम योगी ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर प्रहार किया। रहे।
दूसरे चरण में होगा मतदान
बता दें कि हापुड़ में लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल होगा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज भाजपा के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे हैं। सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। सीएम की रैली को सफल बनाने के लिए लोगों को फोन से संपर्क करने के साथ-साथ घर-घर जाकर भी रैली में आने की अपील की गईं थी। सीएम की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।