Lok Sabha Election 2024: यूपी में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 के लिए मतदान शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में आठ सीटों पर शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को मतदान होगा। इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में 17698 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।;
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 के लिए मतदान शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में आठ सीटों पर शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को मतदान होगा। इन सीटों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन लोकसभा क्षेत्रों में 17698 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान से पूर्व प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल भी कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीटों पर मतदान हाेगा। दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमें से 10 महिला प्रत्याशी हैं। इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,67,77,198 मतदाता हैं, जिसमें 9026051 पुरुष, 7750356 महिला और 791 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा क्षेत्र में हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी गौतम बुद्ध नगर एवं मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 6 प्रत्याशी बुलंदशहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है। इन क्षेत्रों में कुल 17698 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, इन मतदेय स्थलों में से 3472 क्रिटिकल हैं।
चुनाव आयोग ने प्रेक्षक तैनात किए
चुनाव आयोग ने 03 विशेष प्रेक्षक, 08 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 12 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 4213 भारी वाहन, 3251 हल्के वाहन तथा 79338 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव में मतदान के लिए 17230 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 17331 बैलट यूनिट तथा 17443 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।
लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (8852 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 967 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। द्वितीय चरण में कुल 148 आदर्श मतदेय स्थल, 53 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 35 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
सुरक्षा बलों की तैनाती
मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने 6841 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 39642 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 28784 होमगार्ड्स तैनात किए हैं। इसके साथ ही 60 कंपनी पीएसी, 239 कम्पनी सीएपीएफ और बीएसएफ की तैनाती हुई है। वहीं, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और आरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा 5066 ग्राम चौकीदार और 105 पीआरडी जवान भी मतदान स्थलों पर नजर रखेंगे।
2316 बैरियर गए बनाए
प्रदेश के समस्त जिलों में 2316 बैरियर गए बनाए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सभी बैरियरों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। चुनाव में स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) और सोशल मीडिया सेल को भी सक्रिय किया गया है। ये नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग करेगी।
इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 18001801950 पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, एनजीएसपी/वीएचए पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। द्वितीय चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक कुल 536 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 238 शिकायतें सही पाई गई हैं तथा 298 शिकायतें गलत पाई गई हैं। कुल सही 238 शिकायतों में से 213 शिकायतें 100 मिनट के अंदर निस्तारित की गई हैं। अभी तक पूरे प्रदेश में शिकायत निस्तारणों का औसत समय 55:17 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है।