UP Lok Sabha Election Voting: यूपी में चुनाव सम्पन्न, 5 बजे तक तक 52.64 % मतदान, अमरोहा में सबसे अधिक 62.08 फीसदी वोटिंग

UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव - 2024 के लिए दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान पूरा हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2024-04-26 11:49 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live (Pic: Newstrack)

UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव - 2024 के लिए दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है और शाम छह बजे तक चला। यूपी में आठ सीटोंं पर होने वाले मतदान के लिए 17,698 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

8 सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों - अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में मतदान पूरा हो चुका है। इन आठ सीटों पर कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमें से 10 महिला प्रत्याशी हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,67,77,198 मतदाता हैं, जिसमें 9026051 पुरुष और 7750356 महिला मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने 03 विशेष प्रेक्षक, 08 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 12 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 4213 भारी वाहन, 3251 हल्के वाहन तथा 79338 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव में मतदान के लिए 17230 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 17331 बैलट यूनिट तथा 17443 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने 6841 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 39642 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 28784 होमगार्ड्स तैनात किए गए थे। इसके साथ ही 60 कंपनी पीएसी, 239 कम्पनी सीएपीएफ और बीएसएफ की तैनाती हुई थी। वहीं, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और आरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया था। इसके अलावा 5066 ग्राम चौकीदार और 105 पीआरडी जवान भी मतदान स्थलों पर नजर रखा। 

Live Updates
2024-04-26 12:49 GMT

UP Loksabha Election: उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर अब मतदान पूरा हो चुका है। पांच बजे तकर उत्तर प्रदेश में 52.64 फीसदी मतदान हुआ। धूप कम होने के साथ मतदाताओं में खास उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। 

2024-04-26 12:25 GMT

UP Loksabha Election: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक 52.64 फीसदी वोटिंग हुई।

अमरोहा में 5 बजे तक 62.08 प्रतिशत मतदान

मेरठ में 5 बजे तक 56.43 प्रतिशत मतदान

बागपत में 5 बजे तक 50.67 प्रतिशत मतदान

गाजियाबाद में 5 बजे तक 52.40 प्रतिशत मतदान

नोएडा में 5 बजे तक 51.60 प्रतिशत मतदान

बुलंदशहर में 5 बजे तक 57.81 प्रतिशत मतदान

अलीगढ़ में 5 बजे तक 54.34 प्रतिशत मतदान

मथुरा में 5 बजे तक 47.18 प्रतिशत मतदान

2024-04-26 11:51 GMT

UP Loksabha Election: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। एक्स पर लिखा कि दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालनेवाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये। दरअसल, भाजपा के हताश, निराश समर्थकों के बीच भाजपा की ऐतिहासिक हार की पुख़्ता बात बुरी तरह से फैल चुकी है। उनके संगी-साथी भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। भाजपाई नेताओं के उलूल-जुलूल बयानों से भाजपाई शर्मिंदा भी हैं और अंदर से नाराज़ भी। आख़िरकार उन्हें भी तो समाज के बीच ही रहना है। राजनीतिक बयानबाज़ी के चक्कर में पड़कर वो अपने और अपने परिवारवालों के सामाजिक संबंधों को समाज के बीच ख़राब नहीं करना चाहते हैं। वो भी जानते हैं कि सामाजिक सौहार्द में ही सबकी भलाई और तरक़्क़ी के अवसर होते हैं।दूसरे चरण ने तस्वीर और साफ़ कर दी है : अबकी बार, भाजपा साफ़!

2024-04-26 11:22 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: 

  • 8 संसदीय सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
  • अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
  • फील्ड में अधिकारी लगातार भ्रमणशील है।
  • चुनाव आयोग के मानक अनुसार फोर्स तैनात है।
  • 239 कंपनी अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।
  • 8900 निरीक्षक, उपनिरीक्षकों की तैनाती की गई।

2024-04-26 10:55 GMT

Aligarh: नगर पंचायत मडराक निवासी सुनील कुमार पुत्र हरिश्चंद्र सात फेरे लेने से पहले मतदान करने पहुंचे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या- 2 पर सुबह दस बजे पहुंचे। आज दिल्ली स्थित विजयनगर इलाके में जाने से पहले सबसे पहले उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया फिर उसके बाद बारात लेकर दिल्ली रवाना हो गए। घर में शादी की रस्मों के साथ -साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर समय निकालकर मतदान करने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे और सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

2024-04-26 10:48 GMT

अमरोहा के रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि "आपका वोट है, आपको अपनी सरकार चुनने का हक है, अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें।" प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई तारीफ पर उन्होंने कहा कि, "देश के प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है तो मेरे लिए गर्व की बात है।


 


2024-04-26 10:21 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: यूपी के बुलंदशहर में ससुराल विदा होने से पहले दुल्हन दीप्ति शर्मा ने मतदान किया। पहासू के मुकर्रम इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 295 पर दुल्हन लाल जोड़े में मतदान करने पहुंची। पहासू से मतदान के बाद दुल्हन अपनी ससुराल औरंगाबाद विदा हुई। दीप्ति शर्मा ने कहा कि मैं शिक्षा रोजगार और विकास के लिए वोट कर रही हूं।

2024-04-26 10:16 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: यूपी में तीन बजे तक 44.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अलीगढ़ में तीन बजे तक 44.08 प्रतिशत वोटिंग हुई

अमरोहा में तीन बजे तक 51.44 प्रतिशत मतदान

बागपत में तीन बजे तक 42.92 प्रतिशत मतदान

बुलंदशहर में तीन बजे तक 44.54 फीसदी वोटिंग

गौतमबुद्धनगर में तीन बजे 44.08 प्रतिशत मतदान

गाजियाबाद में तीन बजे तक 41.13 फीसदी मतदान

मथुरा में तीन बजे तक 39.45 फीसदी मतदान

मेरठ में तीन बजे तक 47.52 फीसदी मतदान

2024-04-26 09:28 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित शहीद भगत सिंह स्कूल में बूथ नंबर-556 पर बंदरों को झुंड पहुंच गया, जिसकी वजह से कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कुछ देर के लिए वोटिंग रूक गई। हालांकि बंदरों को भगाया गया, इसके बाद मतदान शुरु हुआ।

2024-04-26 08:58 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: गाजियाबाद में पार्षद परिवार ने ही मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वार्ड-95 के पूर्व पार्षद जाकिर अली सैफी, उनकी पत्नी पूर्व पार्षद नरगिस और भाई की पत्नी मौजूदा पार्षद रुकसाना सैफी समेत परिवार के 20 सदस्य शुक्रवार को मतदान करने नहीं गए। जाकिर अली सैफी और उनकी पत्नी कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News