Lok sabha Election 2024: PM Modi ने डाला वोट, बोले-आज का दिन तय करेगा देश का भविष्य
Lok sabha Election 2024: बोले-लोगों को भारी तादात में मतदान करना चाहिए।;
PM Modi (Pic:Social Media)
PM Modi: पीएम मोदी ने अहमदाबाद के गांधी नगर के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह-सुबह मतदान किया। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोगों से तीसरे चरण में रिकार्ड तोड़ मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का उत्सव है।
PM Modi ने कहा कि तेलंगाना में चुनावी प्रचार के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को भारी तादात में मतदान करना चाहिए। पीएम का आज का दिन तय करेगा कि देश का भविष्य किधर जाएगा।
वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'आज तीसरे चरण का मतदान है। हमारे देश में 'दान' का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए। 4 राउंड गुजरात में एक मतदाता के रूप में, यह एकमात्र स्थान है जहां मैं नियमित रूप से मतदान करता हूं और अमित भाई भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
जब पीएम ने मासूम को उठा लिया गोद में
वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन भी किया। इस दौरान काफी लोग पीएम से मिलने के लिए खड़े थे। मोदी ने भी किसी को निराश नहीं किया वे लोगों से मिलते दिखे। पीएम मोदी ने किसी से हाथ मिलाया तो किसी से संवाद करते हुए दिखाई दिए तो वहीं इस दौरान एक ऐसा दृश्य भी देखने को मिला जब वहां मौजूद एक महिला की गोद से मासूम बच्ची को पीएम मोदी ने अपनी गोद में ले लिया और उसको दुलार करने लगे। यह देखते ही वहां पर मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। वहीं पीएम मोदी के इस साधारण आचरण की जमकर तारीफ की जा रही है। जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया में भी खूब हो रही है। लोग पीएम के इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।