Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी पहुंचे चेन्नई, रोड शो में उमड़ी भीड़

ok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी प्रचार अभियान तेज हो गया है, पीएम मोदी ताबड़तोड रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। वह आज (09 अप्रैल, 2024) चेन्नई पहुंच चुके हैं, उनके रोड शो में काफी भीड़ जुट गई है।

Written By :  Rajnish Verma
Update: 2024-04-09 13:04 GMT
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo - Social Media)

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी प्रचार अभियान तेज हो गया है, पीएम मोदी ताबड़तोड रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। वह आज (09 अप्रैल, 2024) चेन्नई पहुंच चुके हैं, उनके रोड शो में काफी भीड़ जुट गई है, उनकी एक झलक पाने को कार्यकर्ता और जनता बेताब दिखाई दे रही है।  पीएम के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई, दक्षिण चेन्नई से प्रत्याशी तमिलिसाई सौंदरराजन, मध्य चेन्नई से विनोज पी. सेल्वम और उत्तरी चेन्नई के उम्मीदवार आर.सी. पॉल कनगराज रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग दो किलोमीटर तक रोड शो किया। पीएम मोदी का काफिलया पनागल पार्क से शुरू होकर तेनाम्पेट तक गया। करीब 45 मिनट हुए रोड शो में पीएम मोदी हाथ हिलाते जनता का अभिवादन करते हुए नजर आए। इस रोड शो के दौरान उनके प्रशंसकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। यही नहीं, उनके समर्थकों ने फूलों की वर्षा भी की। इस दौरान लोगों ने स्वागत में नारे भी लगाये। उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता बेताब दिख्नाई दिए। उनका काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहा था, पीएम मोदी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन कर रहे थे। उनके हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का निशान भी था।

रोड शो में दिखा जबरदस्त उत्साह

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ यहां की जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े हुए थे, वह सेल्फी भी खींच रहे थे। पीएम मोदी की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखाई दिए। रोड शो के दौरान लोग अपने घरों की छत पर खड़े होकर जय श्रीराम के नारे लगाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे। 

ये प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव

बता दें कि दक्षिण चेन्नई से भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन को चुनाव मैदान में उतारा है, उनका मुकाबला डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ) के तमिलाची थंगापांडियन से होगा। वहीं, मध्य चेन्नई में बीजेपी ने विनोज पी सेल्वम को उम्मीदवार बनाया है, वह डीएमके के दयानिधि मारन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में कल 09 अप्रैल को भी रहेंगे, वह यहां एक बैठक में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News