Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पीएम मोदी बोले - ये चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी लगातार रोड शो और रैलियां संबोधित कर रहे हैं। आज वह महाराष्ट्र के चंद्रपुर कुछ देर में पहुंचेंगे, यहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।;

Written By :  Rajnish Verma
Update:2024-04-08 16:59 IST

PM Narendra Modi (Photo - Social Media)

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने धुआंधार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी लगातार रोड शो और रैलियां संबोधित कर रहे हैं। आज (04 अप्रैल, 2024) वह छत्तीसगढ़ के बस्तर में जनसभा को संबोधित करने के बाद महाराष्ट्र के चंद्रपुर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ये चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच का चुनाव है। एक ओर बीजेपी-एनडीए है, जिसका उद्देश्य देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेना है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी (INDI) गठबंधन है, जिसका मंत्र है कि जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रपुर से इतना सारा स्नेह मिलना मेरे लिए और भी विशेष है। उन्होंने कहा कि एक चंद्रपुर ही है, जिसने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लकड़ी भेजी थी। यही नहीं, नए भारत के प्रतीक संसद की नई इमारत में भी चंद्रपुर की लकड़ी लगी हुई है। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर की ख्याति पूरे देश में पहुंची है, जिसके लिए मैं यहां के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया करारा प्रहार

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ये चुनाव 'स्थिरता बनाम अस्थिरता' के बीच है। एक ओर भाजपा-एनडीए है, जिसका ध्येय है- देश के लिए कड़े फैसले लो, बड़े फैसले लो। दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसका मंत्र है- जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ। आज देश का दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब... मोदी सरकार को अपनी सरकार मानता है। मोदी किसी शाही परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री नहीं बना। मोदी एक गरीब परिवार में जन्म लेकर, आपके बीच रहकर, यहां तक आया है। राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। आपने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया। हमने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का स्थायी इलाज किया है। कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है। ये कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है। कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती है।

पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी हार

महाराष्ट्र की चंद्रपुर में बीते लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी के हंसराज अहीर ने जीत हासिल की थी, जबकि 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के सुरेश नारायण धानोरकर ने बीजेपी के प्रत्याशी ने हंसराज गंगाराम अहीर को हराया था। बता दें कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का 2004 से ही कब्जा रहा है, लेकिन 2019 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 

Tags:    

Similar News