Politics: ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार, ढेंकनाल में नवीन पटनायक पर गरजे Modi
Politics: कहा, आप यहां भाजपा की सरकार बनाइए, भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी।;
Lok sabha Election 2024: देश में 20 मई यानी सोमवार को जहां 49 सीटों पर 2024 के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है तो वहीं पीएम मोदी ने ओडिशा ढेंकनाल में नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, यह जनसमर्थन, जनता का यह आशीर्वाद, हर कोई मोदी सरकार को तीसरी बार वापस लाना चाहता है। ओडिशा में एक ही नारा गूंज रहा है-ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार।
पीएम मोदी ने कहा, आप यहां भाजपा की सरकार बनाइए, भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी। 10 जून को ओडिशा में डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा क्योंकि इस (बीजेडी) सरकार का जाना तय है।
मैं सभी से आग्रह करूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज देश में पांचवें चरण का मतदान भी हो रहा है। बड़ी संख्या में वोटर्स पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं सभी मतदाताओं से और विशेषकर फर्स्ट टाइम वोटर्स से आग्रह करूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें।
बीजेडी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है
पीएम मोदी ने कहा, मैं गुजरात से आया हूं, मैं सोमनाथ की धरती से आया हूं, जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं लेकिन मैं ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं, तो मेरे दिल में दर्द होता है कि इतना समृद्ध प्रदेश, इतनी महान विरासत वाले मेरे ओडिशा को किसने तबाह और बर्बाद कर दिया। इसकी वजह है बीजेडी सरकार, जो पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है। बीजेडी के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए हैं।
ओडिशा में 10 जून को बीजेपी का पहला सीएम शपथ लेगा ये तय है
वहीं ओडिशा के कटक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आपका उत्साह और आपका जोश ये दिखा रहा है कि 25 साल बाद ओडिशा नया इतिहास रचने जा रहा है। ओडिशा में 10 जून को बीजेपी का पहला सीएम शपथ लेगा ये तय है। तीसरी बार मोदी की सरकार दिल्ली में शपथ लेगी। ये भी तय है।
BJD के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा नुकसान हमारे नौजवानों का हो रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ओडिशा के लोग BJD के भ्रष्टाचारी रैकेट से तंग आ चुके हैं। जो बीजेडी चिट फंड जैसे फर्जीवाड़े से गरीबी लोगों को धोखा देती है वो बीजेडी ने ओडिशा को लैंड माफिया, कोयला-खनन माफिया दिया है। ऐसे में यहां इंफ्रास्ट्रक्चर विकास संभव है क्या?
मोदी ने कहा, BJD के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा नुकसान हमारे नौजवानों का हो रहा है, नौजवानों को यहां से पलायन करना पड़ता है। बीजेडी सरकार यहां निवेश के लिए उचित माहौल नहीं बना पाई। एक माफिया है, जो हर सेक्टर पर कब्जा करके बैठा हुआ है और वो माफिया यहां प्रतियोगिता आने ही नहीं देता। 10 जून को हमारी सरकार आने दीजिए, भाजपा सरकार इस माफिया की कमर तोड़ने वाली है।