Lok Sabha Election 2024 : चुनाव से पहले अचानक सुशील मोदी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, सियासत तेज
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव - 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे विधायक तेज प्रताप यादव अचानक भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से मिलने पहुंच गए है। इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि सुशील मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे और उन्होंने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मुलाकात को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो भी शेयर किया है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इन दिनों कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं, दिल्ली एम्स से उनका इलाज चल रहा है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू यादव के बेटे एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर भाजपा नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता के प्रारंभिक राजनीतिक जीवन के साथी रहे, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी से उनके आवास पर मिलकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वे जल्द स्वस्थ्य हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। आपको बता दें कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव सहित कई दिग्गज नेताओं ने उनके स्वास्थ्य लाभ कीकामना की थी।
कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं सुशील मोदी
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बीते दिन बताया था कि वह छह माह से कैंसर से पीड़ित हैं। इसलिए वह पार्टी के चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स लिखा था, 'मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जूझ रहा हूं। मुझे लगता है कि अब लोगों को यह जानकारी देने का वक्त आ गया है। मैं लोकसभा चुनाव के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को सब कुछ बता दिया है। मैं देश, बिहार और पार्टी के प्रति सदैव आभारी और समर्पित रहूंगा।