Modi Cabinet: मोदी 3.0 में कोई 12वीं पास तो कोई...जानिए कौन कितना है पढ़ा-लिखा, यहां देखें पूरी डिटेल

Modi Cabinet:72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में कुल 30 कैबिनेट मंत्री हैं। इनमें से 10 पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा छह मंत्री ऐसे हैं जो वकील हैं तो वहीं तीन मंत्री एमबीए पास हैं।

Update:2024-06-10 14:50 IST

Social- Media- Photo

Modi Cabinet: मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण हो चुका है इसके साथ ही सरकार ने अपना कामकाज भी शुरू कर दिया है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। रविवार को हुए भव्य समारोह में नरेन्द्र मोदी ने 72 मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ पढ़े-लिखे सांसदों की तादाद भी काफी अच्छी खासी है।

आइए देखते हैं कि एनडीए की नई सरकार में कौन मंत्री कितने पढ़े लिखे हैं।

10 पोस्ट ग्रेजुएट, 6 वकील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में कुल 30 कैबिनेट मंत्री हैं। इनमें से 10 मंत्री पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा छह मंत्री ऐसे हैं जो वकील हैं तो वहीं तीन मंत्री एमबीए पास हैं।

जानिए किस मंत्री के पास कौन सी डिग्री

मोदी के मंत्रियों में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, जे पी नड्डा, पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल, भूपेंद्र यादव और किरेन रीजीजू लॉ ग्रेजुएट हैं। इनके पास कानून की डिग्री है। वहीं राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. वीरेंद्र कुमार, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, अन्नपूर्णा देवी और गजेंद्र सिंह शेखावत पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इसी तरह मनोहर लाल खट्टर, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, प्रह्लाद जोशी और गिरिराज सिंह ग्रेजुएशन हैं यानी ग्रेजुएशन पास हैं।



किस कैबिनेट मंत्री की क्या है योग्यता

राजनाथ सिंह- एमएससी

अमित शाह- साइंस में ग्रेजुएट

नितिन गडकरी- एमकॉम

जेपी नड्डा- एलएलबी

शिवराज सिंह चौहान-पोस्ट ग्रेजुएट

पीयूष गोयल- सीए

धर्मेन्द्र प्रधान- पोस्ट ग्रेजुएट

निर्मला सीतारमण- अर्थशास्त्र में स्नातक

एस जयशंकर- एमए पीएचडी

मनोहर लाल- पोस्ट ग्रेजुएट

एचडी कुमारस्वामी- ग्रेजुएट

जीतनराम मांझी- ग्रेजुएट

लल्लन सिंह- ग्रेजुएट

सर्वानंद सोनोवाल- एलएलबी

वीरेन्द्र कुमार खटीक- ग्रेजुएट

किंजरापु राममोहन नायडू- बीटेक, एमबीए

जुएल उरांव- डिप्लोमा

प्रह्लाद जोशी- ग्रेजुएट

गिरिराज सिंह- ग्रेजुएट

अश्विनी वैष्णव- एमटेक

ज्योतिरादित्य सिंधिया- एमबीए

गजेन्द्र सिंह शेखावत- पोस्ट ग्रेजुएट

भूपेन्द्र यादव- एलएलबी

अन्नपूर्णा देवी- पोस्ट ग्रेजुएट

किरेन रिजिजू- ग्रेजुएट

हरदीप सिंह पुरी- पोस्ट ग्रेजुएट

मनसुख मांडविया- पीएचडी

जी किशन रेड्डी- डिप्लोमा

चिराग पासवान- 12वीं पास (बीटेक ड्रॉप आउट)

सीआर पाटिल- आईटीआई

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

राव इंद्रजीत सिंह-ग्रेजुएट

जितेंद्र सिंह- एमबीबीएस, एमडी

अर्जुन राम मेघवाल-एमए, एलएलबी

प्रतापराव गणपतराव जाधव- 12वीं पास

जयंत चौधरी-ग्रेजुएट

Tags:    

Similar News