Azamgarh News: अखिलेश की रैली में भगदड़, बेकाबू हुई भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठी, एक-दूसरे के ऊपर गिरे सपा कार्यकर्ता

Azamgarh News:इससे पहले प्रयागराज के फूलपुर और संतकबीरनगर की उनकी रैली में भी भीड़ बेकाबू हो गई थी। जिस कारण भगदड़ की स्थिति बन गई और जमकर हंगामा हुआ था।

Update:2024-05-21 14:52 IST

 Azamgarh News (Pic: Social Media)

Lok sabha Election 2024: प्रयागराज के फूलपुर और संतकबीरनगर के बाद अब आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान मंच की ओर बढ़ रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसकी वजह से वो एक-दूसरे के ऊपर गिरते हुए नजर आए। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंगलवार को आजमगढ़ की रैली में भीड़ बेकाबू हो गई, जिसकी वजह से रैली में भगदड़ मच गई। इससे पहले प्रयागराज के फूलपुर और संतकबीरनगर की उनकी रैली में भी भीड़ बेकाबू हो गई थी। जिस कारण भगदड़ की स्थिति बन गई और जमकर हंगामा हुआ था।

 इसका वीडियो भी सामने आया है

आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को अखिलेश की रैली के दौरान एक बार फिर भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मंच की ओर बढ़ने पर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को पीछे खदेड़ दिया और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर चढ़कर भागते नजर आए। इस दौरान जिस स्टैंड पर लाउड स्पीकर लगाए गए थे, वो भी गिर गया। इतना ही नहीं जैसे ही आगे से कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया, पीछे वाले कार्यकर्ता अपने आप ही वहां से भाग गए। बता दें कि इससे पहले प्रयागराज के फूलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखा गया था। यहां भी हालात बेकाबू हो गए थे और सुरक्षा की दृष्ट से दोनों नेताओं को वहां से जाने के लिए कहा गया था। हालांकि इस बीच दोनों नेताओं ने रैली स्थल पर ही एक-दूसरे से बातचीत का वीडियो जारी किया था।

संतकबीरनगर की रैली में भी मची थी अफरा-तफरी

इससे पहले अखिलेश यादव की संतकबीरनगर में रैली में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जुटे और बैरीकेडिंग तोड़ दी थी और मंच की ओर बढ़ रहे थे, जिसकी वजह से रैली में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। संतकबीरनगर की रैली का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और सपा अध्यक्ष अखिलेश की कार तक पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश के संग सेल्फी भी खिंचवाई थी।

Similar News