PM Modi Interview : राहुल गांधी का पीएम मोदी पर करारा वार, बोले- पकड़े गए तभी दे रहे इंटरव्यू

PM Modi Interview : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड मामले में जब पीएम मोदी पकड़े गए है, तब वह इंटरव्यू दे रहे हैं।

Written By :  Rajnish Verma
Update:2024-04-15 20:24 IST
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo - Social Media)

PM Modi Interview : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया। अब इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड मामले में जब पीएम मोदी पकड़े गए है, तब वह इंटरव्यू दे रहे हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी बॉन्ड में नाम और तारीख बताना जरूरी है। अगर नाम और तारीख देखेंगे तो पता चल सकेगा कि कब उन लोगों ने बॉन्ड दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने चुनावी बॉन्ड दिया है, इससे पहले उनके खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई होती है, उसके बाद जब उन्हें पैसा मिल जाता है, तब कार्रवाई बंद हो जाती है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी बॉन्ड दुनिया की सबसे बड़ी वसूली स्कीम है, इसके मास्टरमाइंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि वसूली है, जब पीएम पकड़े गए तब इंटरव्यू दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी को दिया इंटरव्यू

बता दें कि पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते समय इलेक्टोरल बॉन्ड पर अपनी बात रखी थी। इलेक्टोरल बॉन्ड के फैसले के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीते काफी दिनों से चुनावों में काले धन के इस्तेमाल का मुद्दा उठता रहा है। चुनाव में धन खर्च होता है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। देश की सभी पार्टियां चुनावी चंदा लेती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले चुनावी चंदे के नाम पर धन लिया जाता था, लेकिन किसी को पता नहीं चलता था कि किसने किसे कितना चंदा दिया है। इस व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड लाया गया, जिसकी संसद में भी तारीफ की गई थी।

Tags:    

Similar News