Prayagraj News: फूलपुर में राहुल और अखिलेश की रैली में हंगामा, बैरिकेडिंग फांदकर स्टेज के पास पहुंचे कार्यकर्ता

Prayagraj News: प्रयागराज के फूलपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त जनसभा में जमकर हंगामा हुआ। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग फांदकर स्टेज के करीब पहुंच गए।

Update:2024-05-19 15:15 IST

Akhilesh yadav and Rahul Gandhi (photo: social media) 

Lok sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के फूलपुर और प्रयागराज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संयुक्त रैली में हंगामा हो गया। राहुल गांधी और अखिलेश यादव मंच पर थे। जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता बैरिकेडिंग फांदकर स्टेज के करीब पहुंच गए। इससे राहुल गांधी और अखिलेश नाराज हो गए और बाद फूलपुर में स्टेज पर मौजूद नेताओं से मुलाकात करके निकल गए। उन्होंने जनसभा को संबोधित भी नहीं किया।

वहीं फूलपुर के बाद प्रयागराज में इंडिया ब्लॉक की संयुक्त रैली हुई। यहां राहुल गांधी पहले से ही मंच पर मौजूद थे, थोड़ी देर बाद अखिलेश यादव भी पहुंच गए। इसके बाद ग्राउंड पर मौजूद कार्यकर्ता आगे की ओर बढ़ने लगे। ऐसा होने पर मंच से कहा गया कि कार्यकर्ता संयम रखें, बैरिकेड न तोड़ें। मीटिंग को सुचारू रूप से चलने दीजिए, लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के करीब पहुंच गई।

इसके बाद अखिलेश यादव ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग अपनी बात आप लोगों के बीच में रखने आए हैं, मैं जानता हूं कि आपका उत्साह बढ़ा हुआ है, ये जोश हमें वोट डालने की तारीख तक बनाए रखना है। इससे पहले हम फूलपुर में थे, जैसा जोश और उत्साह यहां देखने को मिल रहा है, वैसा ही जोश फूलपुर में भी था। इस इलाके में ये पहली बार नहीं है, मैं जब पिछले चुनाव में आया था तो आपसे अपनी बात भी नहीं रख पाए थे, इसके बाद भी आपने समाजवादी पार्टी को वोट दिए थे।

अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हमारी और आपकी जान और संविधान के पीछे पड़े हैं। कहा, अगर संविधान बचेगा तो नौकरी मिलेगी, पीडीए परिवार का सम्मान बचेगी। उन्होंने पेपर लीक का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। साथ ही कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना खत्म करेंगे।

हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे

अखिलेश के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 22 लोगों को अऱबपति बनाया है, लेकिन हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। करोड़ों गरीबों की लिस्ट बनेगी। हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा, फिर करोड़ों महिलाओं के बैंक अकाउंट में साल के एक लाख रुपए यानी हर महीने 8500 रुपए भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आए तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे।

Similar News