Lok sabha Election 2024: राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने की बताई यह वजह
Lok sabha Election 2024: कहा, BJP और RSS संविधान की किताब फाड़ डालेंगे और गरीबों के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे।
Loksabha Election 2024: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर हुला बोला है। कांग्रेस नेता और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कुछ दिन पहले मैं मा ँ(सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने माँ से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है। इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं। सोमवार को राहुल गांधी ने रायबरेली जिले के महाराजगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मेरी दो माताएं हैं। एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी जिन्होंने मेरी रक्षा की है, मुझे सिखाया है। रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है। इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं।
कांग्रेस नेता ने कहा, रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना है। यह चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। भाजपा और आरएसएस संविधान की किताब फाड़ डालेंगे और गरीबों के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह अडानी और अंबानी की सरकार बनाने जा रहे हैं। इन दो लोगों के लिए ही संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
कहा, नरेंद्र मोदी ने दस साल में 16 लाख करोड़ रुपया 22 अरबपतियों को दे दिया। यह पैसा 70 करोड़ लोगों की इनकम जितना है। यह लड़ाई गरीबों की रक्षा के लिए है। सरकार बनी तो हर महिला के खाते में प्रतिमाह 8500 रुपया भेजेंगे। हर माह की पहली तारीख को खटाखट पैसा खाते में गिरेगा।
इस तरह पहली नौकरी पक्की
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हर युवा को अप्रेंटिसशिप मिलेगी। इस तरह पहली नौकरी पक्की। पब्लिक सेक्टर हो या सरकारी विभाग सरकार बनते ही ठेकेदारी प्रथा बंद होगी।
इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा में एक साथ दिखे। दोनों को एक साथ मंच पर देख भीड़ काफी उत्साहित थी। जनसभा के जरिए राहुल और प्रियंका ने भाजपा को ताकत का अहसास कराया।