'चारा खाने वाले नवरात्र में मछली खाकर...', RJD नेता तेजस्वी यादव पर राजनाथ सिंह ने कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चारा खाने वाले परिवार के लोग नवरात्री में मछली खाकर क्या संदेश देना चाहते हैं।;

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-14 18:20 IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राजद नेता तेजस्वी यादव

Lok Sabha Election 2024: आज जमुई में एनडीए समर्थित पार्टी लोजपा (रा) के उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह विपक्ष पर जमकर बरसे साथ ही बीजेपी सरकार के कामकाज को गिनाया। उन्होंने कहा कि चुनाव तो बस औपचारिकता है। देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम के रूप में मान लिया है। यहां तक की दूसरे देश अभी से ही नरेन्द्र मोदी को आमंत्रण दे रहे हैं।

बिना नाम लिए राजद पर बोला हमला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिना किसी नेता या पार्टी का नाम लिए बिहार के नेता लालू प्रसाद के परिवार और उनकी पार्टी राजद पर हमला बोला। राजनाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचारी लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो मोदी को जेल भेज देंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह ने तंज कसते हुए कहा, न नौ मन घी होगा और न राधा नाचेगी। इस तरह की बात करने वालों को जनता नकार देगी।

चारा खाने वाला परिवार के लोग नवरात्र में मछली खा रहे हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

तेजस्वी यादव के मछली वाले वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि चारा खाने वाले परिवार के लोग नवरात्र के दिनों में हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खा रहे हैं। आखिर ये क्या संदेश देना चाहते हैं? ये लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जमुई की जनता से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती को भारी मतों से जिताने की अपील की।

पिछले चुनाव में किए हर वादे पूरे किए: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान हमारी सरकार ने जो चुनावी वादे किए थे, हमने उसे पूरा किया है। जैसे जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का वादा किया था। हमने उसे समाप्त कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेता बीजेपी पर तंज कसते थे, सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। आज अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को दुनिया ने देखा।

Tags:    

Similar News