LS Election 2024: INDI गठबंधन के लोगों के बयान आते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं....अरे पहना देंगे, मुजफ्फरपुर में बोले Modi
Lok sabha Election 2024: ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है।
Lok sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आरजेडी के जंगल राज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था, ये एनडीए की सरकार है जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है। कांग्रेस और आरजेडी का इंडी गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है।
पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने एक नई योजना बनाई है जिससे आपकी बिजली का बिल ज़ीरो हो जाएगा। इतना ही नहीं आप घर में बिजली पैदा करके हीरो बन जाएंगी। इस योजना का नाम है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना।
डरपोक प्रधानमंत्री देश चला सकता है क्या?
PM मोदी ने कहा, देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता। डरपोक प्रधानमंत्री देश चला सकता है क्या? ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं क्या? INDI गठबंधन के लोगों के कैसे-कैसे बयान आते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं....अरे पहना देंगे।
60 साल में जितने AIIMS खुले थे, उससे ज्यादा हमने 10 वर्षों में खोले हैं
वहीं बिहार के सारन एक और चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी और उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूं। मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। मोदी ने 10 साल में ज्यादा एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए हैं, ज्यादा आधुनिक ट्रेने चलाई, ज्यादा रेलवे ट्रैक बिछाए। हमारे देश में 60 साल में जितने AIIMS खुले थे, उससे ज्यादा AIIMS हमने 10 वर्षों में खोले हैं।
यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है
PM Modi ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है, भारत का रुतबा बढ़ाने के लिए यह चुनाव है। यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है।
RJD पिछड़ों के साथ विश्वासघात करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है
मोदी ने कहा, RJD, कांग्रेस तुष्टीकरण की जिद पर अड़ी है। अब RJD, कांगेस ने दलितों, पिछड़ों के हक छीनने का निर्णय लिया है, आपसे आरक्षण छीनकर ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। RJD जिसे सबकुछ पिछड़ों ने दिया, वही RJD पिछड़ों के साथ विश्वासघात करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।