Lok Sabha Election 2024: कौन हैं साकेत मिश्रा? जो आईपीएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आए और अब भाजपा ने श्रावस्ती से बना दिया उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: आईपीएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले साकेत मिश्रा पीएम मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा के बेटे हैं।;
Lok Sabha Election 2024: साकेत मिश्रा को भाजपा ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वे इस समय विधान परिषद के नामित सदस्य हैं। साकेत मिश्रा पीएम मोदी के प्रधान सचिव और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा के बेटे हैं। साकेत मिश्रा को टिकट देने की चर्चा पहले से ही थी। आईपीएस की नौकरी छोड़कर साकेत मिश्रा ने राजनीति का रास्ता चुना।
दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद साकेत आईआईएम कलकत्ता पहुंचे। आईआईएम से पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की ओर रुख किया। साकेत मिश्रा ने 1994 के सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता हासिल की और आईपीएस बन गए, लेकिन उन्हें सिविल सर्विसेज की ये नौकरी रास नहीं आई और उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया।
कौन हैं साकेत मिश्रा?
साकेत मिश्रा आईपीएस की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए हैं। उन्होंने कई इंटरनेशनल बैंकों में काम किया है। साकेत मिश्रा का नाम इस कारण से काफी चर्चा में रहा क्योंकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रह चुके नृपेंद्र मिश्रा के बेटे हैं। साकेत मिश्रा को 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के श्रावस्ती सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा चली थी, लेकिन उस समय पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। 2024 के लोकसभा चुनाव में अब उन्हें भाजपा ने श्रावस्ती से उम्मीदवार बनाया है। इस तहर से श्रावस्ती अब पार्टी के लिए वीवीआईपी सीट हो गए है।
आईआईएम ग्रेजुएट हैं साकेत
भाजपा एमएलसी साकेत मिश्रा ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद आईआईएम कलकत्ता से पढ़ाई करते के बाद उन्होंने यूपीएससी की ओर रुख किया और 1994 के सिविल सर्विसेज परीक्षा में साकेत मिश्रा ने सफलता हासिल की और आईपीएस बने। लेकिन, सिविल सर्विसेज उन्हें रास नहीं आया और उन्होंने राजनीति में जाने का निर्णय लिया आज नतीजा यह रहा कि अब बीजेपी ने उन्हें श्रावस्ती से लोकसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।