फिल्म इंडस्ट्री को फिर लगा झटका: अब इस एक्ट्रेस ने की सुसाइड, बताई वजह

इधर कुछ महीनो से फिल्म इंडस्ट्री में  कलाकारों के मौत का सिलसिला बढ़ गया है। चकाचौंध की दुनिया के ये स्टार्स हताश परेशान हो मौत को गले लगा रहे है। सुशांत सुसाइड के पहले और बाद भी कई कलाकारों ने सुसाइड कर लिया है।;

Update:2020-08-07 08:58 IST
भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक सुसाइड

मुंबईः इधर कुछ महीनो से फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के मौत का सिलसिला बढ़ गया है। चकाचौंध की दुनिया के ये स्टार्स हताश परेशान हो मौत को गले लगा रहे है। सुशांत सुसाइड के पहले और बाद भी कई कलाकारों ने सुसाइड कर लिया है। अभी ताजा खबर में भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक के सुसाइड करने की खबर है।

यह पढ़ें...इप्सेफ का प्लान: UP के सभी जिलों में इस दिन मनाया जायेगा अधिकार दिवस

 

एक्ट्रेस ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी है। मुंबई के दहिसर में स्थित घर में उनकी बॉडी फंदे पर लटकती पाई गई। 40 साल की एक्ट्रेस की सुसाइड की खबर सभी के लिए एक शॉक करने वाली है।

 

फाइल

मौत से एक दिन पहले लाइव

बता दे वह अपनी मौत से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं औइधर कुछ महीनो से फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के मौत का सिलसिला बढ़ गया है। चकाचौंध की दुनिया के ये स्टार्स हताश परेशान हो मौत को गले लगा रहे है। सुशांत सुसाइड के पहले और बाद भी कई कलाकारों ने सुसाइड कर लिया है। अभी ताजा खबर में भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक के सुसाइड करने की खबर है।

www.facebook.com/100014355814578/videos/881151265706726/

 

अपने फैन्स ने रूबरू हुई थीं। अपने फेसबुक लाइव में अनुपमा ने लोगों के सामने अपने दिल की बात कही थी। उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में ये भी बताया कि किस तरह उन्हें धोखा दिया गया है।

फाइल

सुसाइड की वजह

खबरों की मानें तो अनुपमा के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने ये कदम उठाने के दो कारण बताए हैं। उन्होंने इस सुसाइड नोट में लिखा, "मैंने एक दोस्त की रिक्वेस्ट पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में 10 हजार रुपये निवेश किए थे। कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे। हालांकि कंपनी मेरा पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही है।"

उन्होंने अपने सुसाइड नोट में मनीष झा नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है। अनुपमा ने अपने सुसाइ़ड नोट में बताया कि किस तरह मनीष झा ने लॉकडाउन में उनसे उनका टू व्हीलर ले लिया था और बाद में इसे वापस करने से इनकार कर दिया। अनुपमा की आखिरी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने रात के ठीक 12 बजे बाय बाय और गुड नाइट लिखा है।

यह पढ़ें...12 साल की मासूम के साथ खेला हैवानियत का गंदा खेल, अरेस्ट

 

कोई हल नहीं निकालता

अनुपमा ने कहा कि जब किसी की मौत हो जाती है तो लोग बहुत तरह की बातें करते हैं कि अगर वह बताती तो कुछ हल निकाला जाता। लेकिन ये सब कहने की बातें हैं। किसी की कोई दिक्कत हल नहीं करता है। इस तरह का कदम इंसान तब उठाता है जब वह थक जाता है और उसका दिमाग काम करना बंद कर देता है।

Tags:    

Similar News