Alia Bhatt Daughter Name: आलिया की बेटी का नाम होगा ALMAA? रियलिटी शो में पहले ही कर चुकी हैं ऐलान

Alia Bhatt Daughter Name: आलिया और रणबीर कपूर के फैंस इन दिनों उनकी बेटी के नाम का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको आलिया भट्ट के एक पुराने के बयान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगी.;

Newstrack :  Network
Update:2022-11-07 23:01 IST

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor (Credit: Social Media)

Alia Ranbir Daughter's Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है. यह खबर सामने आते ही भट्ट और कपूर खानदान में खुशी की लहर दौड़ गई. अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधने वाले आलिया और रणबीर कपूर के फैंस भी बहुत खुश हैं.

अब फैंस उनकी बेटी की झलक देखने और नाम जानने के लिए बेताब हैं. इस बारे में हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान तो नहीं किया गया लेकिन इस खबर में हम आपको आलिया भट्ट के एक पुराने बयान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वो बेटी की मां बनती हैं तो क्या नाम रखेंगी.

रियलिटी शो में किया दावा

दरअसल आलिया भट्ट ने कुछ वर्ष पहले एक डांस रियलिटी शो में शिरकत की थी. इस शो में आलिया भट्ट एक कंटेस्टेंट से बात कर रही थीं, बातचीत के दौरान आलिया भट्टे उस कंटेस्टेंट से अपने नाम की स्पेलिंग पूछती हैं. जिसके बाद कंटेस्टेंट की तरफ से जवाब आता है, 'ALMAA'. इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. लेकिन आलिया भट्ट को यह बहुत अच्छा लगता है.

ALMAA नाम रखने की कही थी बात

आलिया भट्ट ALMAA को इतना पसंद आया कि वह कहती हैं कि मैं अपनी बेटी का नाम 'अल्मा' रखूंगी. हालांकि जब आलिया भट्ट ने यह बात कही थी तो उनकी शादी भी नहीं हुई थी लेकिन अब वो एक बेटी की मां बन गई हैं. अब देखना होगा कि क्या आलिया भट्ट अपनी बेटी का यही नाम रखी हैं या नहीं.

शादी के वक्त प्रेग्नेंट थीं आलिया!

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन कपल्स में हैं जो हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों की शादी अप्रैल महीने में हुई थी और नवंबर के महीने में दोनों पैरेट्स बन गए. जून के महीने में आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. वहीं अब शादी के सात महीने बाद उनके घर में नन्ही परी आती है. ऐसे में कुछ लोग अलग-अलग तरह से मुबारकबाद भी दे रहे हैं. इनमें कमाल राशिद खान यानी केआरके भी शामिल हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "7 महीने के अंदर एक खूबसूरत बेटी के माता-पिता बनने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बधाई."



Tags:    

Similar News