मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि लिंकअप की खबरों की उन्हें आदत हो गई है। आलिया का नाम अक्सर उनके को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता रहा है। आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ फिल्म बह्मास्त्र में काम कर रही है और दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है। आलिया ने कहा, सच्चाई मुझे कभी परेशान नहीं करती है। वैसे ही झूठ भी मुझे परेशान नहीं करता है क्योंकि यदि वो बात सच नहीं है तो मैं क्यों चिंता करूं।
‘फन्ने खां’ का नया पोस्टर रिलीज,3 अगस्त को बड़े पर्दे पर दिखेगी फिल्म
उन्होंने आगे कहा, लिंकअप की खबरें लोगों के साथ मेरे रिश्ते पर असर नहीं डालती। हमें इन सबकी आदत हो गई है क्योंकि ये लाइमलाइट का हिस्सा है। हर कोई आपके बारे में कुछ ना कुछ कहेगा ही। आपको इनसे प्रभावित नहीं होना चाहिए।
खुद बोबी देओल ने किया था अपना करियर ठप, बताई ये बड़ी वजह
आलिया ने कहा, मुझे कभी इस बात का डर नहीं रहा कि शादी से मेरा करियर खत्म हो जाएगा। मैं अगर चाहूंगी तो शादी कर लूंगी। करियर का शादी से कोई लेना-देना नहीं है। रणबीर के साथ काम करने में मजा आ रहा है। वे वैसे ही हैं जैसा मैंने सोचा था। वे काफी सुलझे हुए कलाकार हैं। काम के वक्त भी वे हंसते रहते हैं। वे बहुत पॉजिटिव हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।