Nagin Movie Update: श्रद्धा कपूर की नागिन की कहानी पर आया बड़ा अपडेट, पढ़ें
Nagin Movie Script: नागिन मूवी से जुड़ा नया अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं कि नागिन मूवी पर क्या नया अपडेट सामने आया है।;
Shraddha Kapoor Nagin Movie: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि उनकी झोली में कई फिल्में आ गिरी। जी हां! श्रद्धा कपूर की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, वहीं वे काफी लंबे समय से अपनी फिल्म नागिन को लेकर भी सुर्खियों में हैं, कई महीनों पहले ही श्रद्धा कपूर की नागिन का ऐलान किया गया था और अब जाकर नागिन मूवी से जुड़ा नया अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं कि नागिन मूवी पर क्या नया अपडेट सामने आया है।
नागिन की स्क्रिप्ट हुई लॉक (Nagin Movie Script)
श्रद्धा कपूर की नागिन मूवी की स्क्रिप्ट पर लंबे समय से काम चल रहा था, वहीं अब जाकर नागिन की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है, जिसका खुलासा फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने किया है। निखिल द्विवेदी के अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में नागिन मूवी की स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की, इसके साथ उन्होंने लिखा, "मकर संक्रांति और फाइनली।" निखिल द्विवेदी के पोस्ट से साफ है कि नागिन की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अब बस शूटिंग शुरू होने की देरी है।
इसी के साथ ही नागिन की कहानी को लेकर भी अपडेट मिल गई है। जी हां! निखिल द्विवेदी के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले तीन सालों से काम चल रहा है और अब जाकर फाइनल स्क्रिप्ट लॉक हुई है। फिल्म का सब्जेक्ट एकदम नया है, पुरानी नागिन की फिल्मों से श्रद्धा कपूर की नागिन की कहानी से कुछ लेना देना नहीं होगा। यानी कि नागिन में एक बेहद यूनिक कहानी देखने को मिलेगी।
कब शुरू होगी नागिन की शूटिंग (Nagin Movie Shooting Start)
श्रद्धा कपूर की फिल्म नागिन की शूटिंग कब शुरू होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन खबर है कि 2025 में ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म की शूटिंग और स्टार कास्ट से जुड़ा ऑफिशियल ऐलान करेंगे। बताते चलें कि इस फिल्म को साकेत चौधरी डायरेक्ट करने वाले हैं और निखिल द्विवेदी प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की रिलीज डेट पर भी कुछ जानकारी नहीं मिली है।