Panchayat 4 Release Date: पंचायत सीजन 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी रिलीज डेट आई सामने

Panchayat Season 4 Release Date: सचिव जी की पंचायत एक बार फिर से होने वाली है शुरू पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट अनॉउंस;

Update:2025-04-03 16:10 IST

Panchayat Season 4 Release Date (Image Credit-Social Media)

Panchayat 4 Release Date: पंचायत सीजन 3 के खत्म होने के बाद से ही दर्शकों को पंचायत सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि पंचायत सीजन 4 में दर्शकों को पंचायत सीजन 3 ने अपने पीछे जो सवाल छोड़े थे वो जवाब मिल जाएगा। पंचायत सीजन 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। बता दे कि पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। 

पंचायत सीजन 4 कब रिलीज होगी (Panchayat Season 4 Release Date)-

2 जुलाई को प्रीमियर होने वाला, पंचायत सीजन 4 उसी ग्रामीण आकर्षण मजाकिया हास्य और सम्मोहक कथाओं को वापस लाने का वादा करता है, जिसने इस श्रृंखला को एक सांस्कृतिक घटना बना दिया है। फुलेरा के काल्पनिक गाँव में स्थापित है। जिसमें सचिव जी, प्रधान जी, प्रहलाद, विनोद और अन्य लोग लीड किरदार में हैं। 

पंचायत का तीसरा सीजन जब खत्म हुआ था, तो उसने अपने पीछे कई सारे सवाल छोड़े थे। पंचायत के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रधान जी को गोली लग जाती है तो वहीं विधायक और उसके लोगों से सचिव, विनोद और प्रहलाद की लड़ाई हो जाती है। क्योंकि सचिव जी और उनके साथियों को लगता है कि प्रधान पर गोली विधायक ने चलवाई है। तो वहीं फुलेरा गाँव में अब प्रधान का चुनाव होने वाला है। जिसकी तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। इन सबके बीच पंचायत सीजन 3 अपने पीछे कई सारे सवालों को छोड़ गया था। जिसका जवाब दर्शकों को पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) में मिल जाएगा। 

द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित और दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार द्वारा रचित, पंचायत का निर्देशन चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय (निर्देशक) की प्रतिभाशाली जोड़ी द्वारा किया जा रहा है। बहुचर्चित कलाकार एक और सीजन के लिए लौट आए हैं, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल है।


Tags:    

Similar News