Manoj Kumar Family: मनोज कुमार के परिवार में कौन-कौन है, जानिए क्या करते हैं उनके बच्चे

Manoj Kumar Family Members: मनोज कुमार का आज निधन हो गया है चलिए जानते हैं उनके परिवार में कौन है;

Update:2025-04-04 10:11 IST

Manoj Kumar Family (Image Credit- Social Media)

Manoj Kumar Family:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन आज यानी 4 अप्रैल 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ है। मनोज कुमार(Manoj Kumar) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की थीं।मनोज कुमार ने 35 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था। मनोज कुमार न केवल एक अभिनेता थे बल्कि वो एक फिल्म का निर्माता भी करते थे।Manoj Kumar ने देशभक्ति फिल्मों में काम किया है. चलिए जानते हैं मनोज कुमार के परिवार के बारे में उनके परिवार में कौन कौन है।

मनोज कुमार के परिवार में कौन-कौन है (Manoj Kumar Family)-

मनोज कुमार का जन्म एचएल गोस्वामी और कृष्णा कुमारी गोस्वामी के घर पर हुआ था. मनोज के एक भाई और बहन थे.टीवी के जाने-माने प्रोड्यूसर मनीष गोस्वामी उनके कजिन हैं.

मनोज कुमार पत्नी (Manoj Kumar Wife)-

मनोज कुमार जिनके भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है। उन्होने  1957 में फैशन फिल्म से डेब्यू किया था.24 जुलाई, 1937 को पाकिस्तान के एबटाबाद में Manoj Kumar का जन्म हुआ था। मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी है। भारत पाकिस्तान के बंटवारे बाद पूरा परिवार  दिल्ली के राजेंद्र नगर में बस गई.

मनोज कुमार की पत्नी का नाम शशि है। मनोज कुमार और उनकी पत्नी शशि गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में अपनी लवस्टोरी सुनाई थी. ‘दैनिक जागरण’ को दिए इंटरव्यू में, मनोज कुमार ने बताया कि जब वो ग्रेजुएशन में थे. वह पुरानी दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पढ़ाई के लिए जाते थे और वहीं उन्होंने पहली बार शशि को देखा. डेढ़ साल तक, वे एक-दूसरे को दूर से देखते रहे.

मनोज कुमार ने बताया था कि कुछ दोस्तों की मदद से वे और शशि फिल्म ‘उड़नखटोला’ देखने के लिये दिल्ली के ओडियन सिनेमा गए. उसके बाद दोनों आपस में मिलने लगें। मनोज कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को दिया.

मनोज कुमार का बेटा कौन है (Manoj Kumar Son)-

मनोज कुमार के दो लड़के है जिनका नाम विशाल गोस्वामी और कुमाल गोस्वामी. विशाल की बात करें तो म्यूजिक, विजुअल और प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया. कभी उन्होंने म्यूजिक डिपार्टमेंट संभाला तो कभी प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर काम किया. क्लर्क फिल्म में विशाल गोस्वामी ने बतौर प्रोड्यूसर, तो जय हिंद फिल्म में प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में काम किया.

वहीं कुणाल गोस्वामी ने बतौर चाइल्ड स्टार क्रांति (1981) से डेब्यू किया था जिसे उनके ही पिता मनोज कुमार ने बनाया था.लेकिन वो फिल्मों में उतने सफल नहीं हुए जिसकी वजह से उन्होंने बिजनेस शुरू कर दिया। वह दिल्ली में कैटरिंग बिजनेस चलाते हैं.

Tags:    

Similar News