Sikandar की तारीफ कर बुरी फंसी Ameesha Patel, उड़ा मजाक
Ameesha Patel Video: अमीषा पटेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान की सिकंदर मूवी की तारीफ की है;
Ameesha Patel Video
Ameesha Patel Video: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल अक्सर अपने बयानों की वजह से लाइमलाइट में रहतीं हैं, कभी अपने बयानों की वजह से तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से अमीषा पटेल लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं। वहीं अब फिर अमीषा पटेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान की सिकंदर मूवी की तारीफ की है, बस फिर क्या था अमीषा पटेल के मुंह से सिकंदर मूवी की तारीफ सुनते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है, आइए बताते हैं।
अमीषा पटेल हुईं ट्रोल (Ameesha Patel Latest Video)
अमीषा पटेल फिर सुर्खियों में रहने लगीं हैं, जी हां! गदर 2 से फिल्मों में वापसी करने वाली अमीषा पटेल का नया वीडियो सामने आया है, दरअसल अमीषा पटेल को हाल ही पपराजी द्वारा स्पॉट किया गया, इस दौरान जब उनसे पपराजी ने सिकंदर मूवी के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जो जवाब दिया, उसे सुन लोग उन्हें ही ट्रोल करने में जुट गए हैं।
दरअसल अमीषा पटेल ने सिकंदर के बारे में बात करते हुए कहा, "सलमान तो सलमान ही है, और मेरे पसंदीदा हीरो में से एक हैं। मैंने सिकंदर देखी और मुझे बहुत अच्छी लगी।" वहीं सिकंदर को मिल रही नेगेटिविटी के बारे में उन्होंने कहा, "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। सब बेवकूफी की बाते हैं। फिल्म अच्छी जा रही है, लोगों को पसंद आ रही है और मुझे पर्सनली बहुत पसंद आई, उसमें इमोशन है, एक्शन है गाने हैं, और क्या चाहिए, एकदम मसालेदार अच्छी फिल्म है।"
जहां अमीषा पटेल ने सिकंदर मूवी की भर भरकर तारीफ की, वहीं सलमान खान की सिकंदर का जमकर मजाक उड़ रहा है, दर्शकों का कहना है कि फिल्म में कोई कहानी ही नहीं है, दर्शक तो यह भी बोल रहें हैं कि उन्हें सलमान खान से ये उम्मीद नहीं थी। वहीं अमीषा पटेल का ये वीडियो देख नेटीजेंस उन पर भी भड़क गए हैं। एक यूजर ने अमीषा पटेल को ट्रोल करते हुए लिखा, "तुम्हें ही अच्छी लगी होगी, वैसे भी सिकंदर के बारे में बकवास बोलेगी तो बॉलीवुड से बाहर हो जाएगी " दूसरे ने लिखा, "अब इंडस्ट्री में रहना है तो ये बोलना ही पड़ेगा।" तीसरे ने लिखा, "हां! सिर्फ तुझे ही अच्छी लगी है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "इसके चेहरे पर झूठ साफ नजर आ रहा है।" इसी तरह यूजर्स अमीषा पटेल को ट्रोल करने में जुट चुके हैं।