Laughter Chefs 2: इस हसीना ने छोड़ा लाफ्टर शेफ 2, कौन लेगा उनकी जगह

Laughter Chefs 2: अब्दु रोजिक के बाद एक और खिलाड़ी के Laughter Chefs 2 अलविदा कहने की खबरें सामने आ रहीं हैं, आइए बताते हैं।;

Update:2025-04-04 19:22 IST

Laughter Chefs 2: कलर्स चैनल पर आने वाला कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बना ली है, इस शो को देख दर्शक हंसाते-हंसते लोट पोट हो जाते हैं। कलाकारों की कुकिंग स्किल्स के साथ ही उनके बीच की नोंक-झोंक हंसी-मजाक देखने में दर्शकों को बहुत ही मजा आता है। अभी कुछ दिन पहले ही अब्दु रोजिक ने इस शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उनकी जगह पर मेकर्स करण कुंद्रा को लेकर आए। वहीं अब अब्दु रोजिक के बाद एक और खिलाड़ी के अलविदा कहने की खबरें सामने आ रहीं हैं, आइए बताते हैं।

मनारा चोपड़ा ने छोड़ा लाफ्टर शेफ 2 (Mannara Chopra Quits Laughter Chef Season 2)

लाफ्टर शेफ सीजन वन को दर्शकों का अटूट प्यार मिला था, जब सीजन वन के खत्म होने की खबरें आईं थीं तो दर्शकों का दिल टूट गया था, लेकिन मेकर्स ने वादा किया था कि वे दूसरे सीजन के साथ जल्द लौटेंगे, वहीं लाफ्टर शेफ सीजन 2 आया, लेकिन कुछ को छोड़कर मेकर्स ने सभी नए एक्टर्स को कास्ट किया, पहले दर्शकों ने नाराजगी जताई, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्हें नए स्टार कास्ट की जुगलबंदी भी पसंद आने लगी। वहीं अब खबर आ रही है कि मनारा चोपड़ा बीच से ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं। जी हां!


मनारा चोपड़ा बहुत ही जल्द लाफ्टर शेफ सीजन 2 को अलविदा कह देंगी, जी हां! उनके शो छोड़ने की वजह भी सामने आ गई है। दरअसल कहा जा रहा है कि लाफ्टर शेफ सीजन 2 खत्म होने वाला था, लेकिन दर्शकों की डिमांड पर इसे एक्सटेंड कर दिया गया है, ऐसे में मनारा ने पहले से ही कुछ वर्क कमिटमेंट किया हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें यह शो छोड़ना पड़ रहा है। मनारा के फैंस यह खबर सुन उदास हैं, ऐसे में अब यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर मनारा की जगह कौन लेगा, बता दें कि मनारा चोपड़ा सुदेश लहरी के साथ नजर आतीं हैं। क्या मनारा की जगह भी मेकर्स किसी पुराने स्टार को वापस लाएंगे, या फिर दर्शकों को एक नया चेहरा देखने को मिलेगा।

Full View
Tags:    

Similar News