Ground Zero Trailer: इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो का ट्रेलर कब होगा रिलीज, जानें यहां
Ground Zero Trailer Release Date: मेकर्स द्वारा आज अनाउंस कर दिया गया है कि इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा, आइए जानते हैं।;
Ground Zero Trailer Release Date: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं, जी हां! लंबे समय बाद दर्शक इमरान हाशमी को बड़े पर्दे पर देखेंगे, इस वजह से उनके फैंस के बीच खुशियों का माहौल है। ग्राउंड जीरो फिल्म से जुड़ी आए दिन नई अपडेट सामने आ रही है, वहीं अब एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिसे सुन फैंस के चेहरे खिल उठेंगे। दरअसल मेकर्स द्वारा आज अनाउंस कर दिया गया है कि इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा, आइए जानते हैं।
इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो का ट्रेलर (Ground Zero Trailer Release Date)
ग्राउंड जीरो फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, पोस्टर के ऊपर ही ट्रेलर रिलीज डेट लिखी हुई है। जी हां! पोस्टर के मुताबिक ग्राउंड जीरो फिल्म का ट्रेलर 7 अप्रैल को जारी किया जाएगा, यानी कि आज से ठीक दो दिन बाद दर्शकों को ट्रेलर के रूप में ग्राउंड जीरो की पहली झलक देखने को मिलेगी। बता दें कि इमरान हाशमी ने भी ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी, लेकिन उन्होंने थोड़ी देर में ही अपने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया, ऐसे में यह भी ही सकता है कि मेकर्स 7 की जगह किसी और तारीख को ट्रेलर लॉन्च करें।
टीजर को मिला था धमाकेदार रिस्पॉन्स (Ground Zero Teaser Review)
इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था, जिसे देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे। बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडर की भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में दिखी उनकी छोटी झलक ने ही फैंस को उत्साहित कर दिया है। ग्राउंड जीरो फिल्म की कहानी कश्मीर पर आधारित होगी, इमरान हाशमी के साथ ही इस फिल्म में साई तमहांकर और मुकेश तिवारी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।।फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।