Anupamaa Breaking: काव्या की होगी वापसी, पराग होगा आउट ऑफ कंट्रोल

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल से जुड़ी एक ऐसी खबर मिली है कि उसे सुन दर्शक खुशी से झूम उठेंगे।;

Update:2025-04-03 17:20 IST

Anupamaa Upcoming Twist

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल TRP की लिस्ट में फिर से टॉप पर पहुंच चुका है, जी हां! मेकर्स कहानी में ऐसा धमाका ही कर रहें हैं कि इन दिनों यह शो बेहद दिलचस्प हो चला है, दर्शक हर नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वहीं अब अनुपमा सीरियल से जुड़ी एक ऐसी खबर मिली है कि उसे सुन दर्शक खुशी से झूम उठेंगे। जी हां! दरअसल सीरियल के एक एपीसोड में काव्या की वापसी को लेकर हिंट मिला है, आइए बताते हैं।

क्या काव्या की होगी शो में वापसी

अनुपमा सीरियल जब शुरू हुआ था तो इसकी कहानी कुछ और थी, लेकिन आज इस शो की कहानी एक नए मोड़ पर ही पहुंच गई है, वहीं इस सीरियल के कुछ किरदार तो बीच से ही गायब हो गए, जिसका कुछ अंत भी नहीं हुआ, उन्हीं में से एक काव्या का भी है। जी हां! काव्या जो कि अनुपमा की सौतन हुआ करती थीं, लीप के बाद काव्या का किरदार हट गया और फिर कभी उनकी वापसी नहीं हुई, हालांकि काव्या की बेटी माही का रोल अनुपमा में दिखाया जा रहा है। जहां एक तरफ अनुपमा सीरियल में दर्शक अनुज की वापसी का इंतजार कर रहें हैं, अब इसी बीच आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रेम के जेल जाने की वजह से माही भी बेहद अपसेट होती है, जब लीला को यह बात पता चलती है तो वह समझ जाती है कि माही अभी भी प्रेम के पीछे पड़ी हुई है, इस वजह से लीला माही को धमकी देती है कि वो ऐसे हरकतें करना छोड़ दे वरना उसे उसकी मां काव्या के पास लंदन भेजा दिया जाएगा। इसके बाद भी कई बार काव्या का नाम लिया गया, जिसके बाद से हल्ला मच गई है काव्या के किरदार की वापसी होने वाली है, लेकिन क्या सच में ऐसा होगा, फिलहाल अब तो ये मेकर्स के हाथ में हैं, क्योंकि ऐसे ही काफी समय से अनुज की वापसी की भी चर्चाएं हो रहीं हैं, लेकिन अब तक अनुज की वापसी पर कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी है।


पराग होगा आउट ऑफ कंट्रोल

वहीं प्रेम को एक शख्स के खून के इल्जाम में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशान है, हालांकि बहुत ही जल्द दर्शक देखेंगे कि असली गुनहगार को पकड़ लिया जाएगा और फिर प्रेम को छोड़ दिया जाएगा। वहीं जब पराग को पता चलेगा कि असली कातिल कौन है, वह अपना आपा खो देगा और उस शख्स को जोरदार थप्पड़ जड़ेगा, क्योंकि उसकी वजह से प्रेम को जेल जाना पड़ा था। हालांकि जैसे तैसे पुलिस और घरवाले पराग को शांत करेंगे।

Tags:    

Similar News