Shocking: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की नहीं होगी वापसी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सबसे चर्चित टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा वैसे तो आए दिन सुर्खियों में बना रहता है|;

Update:2025-04-03 16:14 IST

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सबसे चर्चित टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा वैसे तो आए दिन सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह शो एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुका है और इसकी वजह यह है कि टीवी गलियारों में खबरें फैली हुईं हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है, जी हां! कई दिनों से खबरें आ रहीं थीं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है, लेकिन अब एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिसे सुन फैंस के चेहरे का रंग उड़ जाएगा, आइए जानते हैं।

दयाबेन की नहीं होगी वापसी (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह एक ऐसा शो है जिसे बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग सभी देखना पसंद करते हैं। वहीं इस शो में दर्शको को सबसे ज्यादा कोई पसंद था तो वह दयाबेन का किरदार था, जी हां! लेकिन दयाबेन का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दिशा वकानी ने 2018 में इस शो को अलविदा कह दिया, वैसे तो दिशा वकानी मैटरनिटी ब्रेक पर गईं थीं, लेकिन फिर उसके बाद भी उन्होंने कभी वापसी नहीं की। कई बार मनोरंजन जगत में अफवाहें उड़ी कि दिशा वकानी की शो में वापसी होने वाली है, लेकिन हर बार ये खबरें सिर्फ अफवाहें ही साबित हुईं। अब एक बार फिर दयाबेन के वापसी की खबरें आईं, लेकिन फिर ये खबरें झूठी साबित हो गईं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक दयाबेन के किरदार की वापसी होने वाली थी, लेकिन दिशा वकानी की जगह मेकर्स ने दूसरी अभिनेत्री को दयाबेन के किरदार के लिए कास्ट किया था और वह कोई और नहीं, बल्कि झनक फेम काजल पिसल थीं। जी हां! काजल पिसल की दयाबेन के किरदार में कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसके बाद से चर्चा होने लगी कि अब काजल पिसल ही नई दयाबेन बनेंगी, लेकिन अब काजल पिसल ने खुद इन खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया है। काजल पिसल ने तो साफ कर दिया कि वे तारक मेहता का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में हो सकता है कि मेकर्स ने किसी अन्य एक्ट्रेस को कास्ट किया हो, फिलहाल सच क्या है, कुछ कह पाना मुश्किल है।

जानिए काजल पिसल ने क्या कहा (Kajal Pisal On Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah)

काजल पिसल ने साफ कर दिया कि वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आएंगी। उन्होंने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, "ये खबरें बिल्कुल भी सही नहीं हैं, सब सिर्फ अफवाहें हैं, जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, वे सब पुरानी तस्वीरें हैं। मैं अभी भी झनक में काम कर रही हूं।"

Tags:    

Similar News